Hindi

Isha Koppikar के स्टाइलिश 7 सूट, शादी के बाद के लिए परफेक्ट!

Hindi

गोटा और जरी वर्क सूट

अगर आप प्लस साइज हैं तो इस तरीके के बनारसी मटेरियल वाले गोटा और जरी वर्क सूट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आप इसमें बारीक वर्क वाले पैटर्न डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image credits: Isha Koppikar/instagram
Hindi

शॉर्ट बनारसी कुर्ती गरारा सेट

अगर आपका कद लंबा है तो इस तरीके का सूट आप पर खूब खिलेगा। ऐसे शॉर्ट बनारसी कुर्ती लेकर आप गरारा वियर करें। साथ में हैवी कंट्रास्ट दुपट्टा जरूर लें। 

Image credits: Isha Koppikar/instagram
Hindi

फ्लोरल वाइट बेस सूट डिजाइन

ऐसा डिजाइन देखने में बेहद क्लासी नजर आता है। आप इस तरीके का फ्लोरल वाइट बेस सूट डिजाइन किसी भी फंक्शन के लिए भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Isha Koppikar/instagram
Hindi

कट स्लीव हैवी शरारा सूट

हैवी दुपट्टे के साथ ऐसे कट स्लीव हैवी शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का डिजाइन छोटे कद के बॉडी टाइप के लिए बेस्ट होता है। साथ ही इसे आप शादी-पार्टी में वियर कर सकती हैं।

Image credits: Isha Koppikar/instagram
Hindi

हैवी नेक डिजाइन धोती सूट

आजकल इस तरह हैवी नेक सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप कम से कम वर्क वाले हैवी धोती सूट को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के धोती सूट ट्राई करें। 

Image credits: Isha Koppikar/instagram
Hindi

बंधेज स्टाइल स्ट्रैट सूट

चुनरी में बंधेज डिजाइन के साथ आप स्ट्रैट सूट वियर करें। ड्राप इयररिंग्स को स्टाइल करने के साथ ही प्लंप हील्स के साथ लुक को कंप्लीट करें। आप चाहे तो हैवी रिंग पहन सकती हैं।

Image credits: Isha Koppikar/instagram

हार-ईयरिंग्स छोड़ ट्राई करें ये 8 गोल्ड-डायमंड Nose Pin, लगेंगी बवाल

मोती से चमक उठेंगे दांत-स्माइल देख फिदा होंगे लोग, ट्राई करें 8 नुस्खे

चांदी छोड़ो, ये 8 ऑक्सीडाइज्ड पायल देंगे पैरों को नया लुक

दमकती त्वचा की बन जाएंगी मालकिन! फॉलो करें Mouni Roy के 7 Makeup Tips