अगर आप प्लस साइज हैं तो इस तरीके के बनारसी मटेरियल वाले गोटा और जरी वर्क सूट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आप इसमें बारीक वर्क वाले पैटर्न डिजाइन को चुन सकती हैं।
अगर आपका कद लंबा है तो इस तरीके का सूट आप पर खूब खिलेगा। ऐसे शॉर्ट बनारसी कुर्ती लेकर आप गरारा वियर करें। साथ में हैवी कंट्रास्ट दुपट्टा जरूर लें।
ऐसा डिजाइन देखने में बेहद क्लासी नजर आता है। आप इस तरीके का फ्लोरल वाइट बेस सूट डिजाइन किसी भी फंक्शन के लिए भी वियर कर सकती हैं।
हैवी दुपट्टे के साथ ऐसे कट स्लीव हैवी शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का डिजाइन छोटे कद के बॉडी टाइप के लिए बेस्ट होता है। साथ ही इसे आप शादी-पार्टी में वियर कर सकती हैं।
आजकल इस तरह हैवी नेक सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप कम से कम वर्क वाले हैवी धोती सूट को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के धोती सूट ट्राई करें।
चुनरी में बंधेज डिजाइन के साथ आप स्ट्रैट सूट वियर करें। ड्राप इयररिंग्स को स्टाइल करने के साथ ही प्लंप हील्स के साथ लुक को कंप्लीट करें। आप चाहे तो हैवी रिंग पहन सकती हैं।