Hindi

चांदी छोड़ो, ये 8 ऑक्सीडाइज्ड पायल देंगे पैरों को नया लुक

Hindi

हैवी ऑक्सिडाइज्ड पायल डिजाइन

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी सिल्वर ज्वेलरी से थोड़ी डिफरेंट होती है और एसथेटिक लुक देती है। आप इस तरह की हैवी जड़ाऊ पायल पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टो रिंग विद पायल

यूनिक स्टाइल की पायल ट्राई करने के लिए आप इस तरह से टो रिंग और पायल की डिजाइन पहन सकती हैं। जिसमें बीच में एक चैन भी दी हुई है, जिससे दोनों जॉइंट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन डिजाइन ऑक्सिडाइज्ड पायल

ब्लू कलर की बीट्स में सिल्वर कलर के कॉइन डिजाइन डाली हुई इस तरह की पायल भी आपके पैरों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल घुंघरू डिजाइन पायल

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी में घुंघरू डिजाइन पायल भी बहुत खूबसूरत लगती है। आप इस तरह की पतली सी पायल पहन सकती हैं, जिसमें नीचे तीन-तीन घुंघरू के सेट हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा डिजाइन पायल

नवरात्रि में डांडिया करने के दौरान आप इस तरह की कड़े वाली पायल पैरों में पहन सकती हैं, जो बहुत ही यूनिक और स्मार्ट लुक आपको दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ऑक्सिडाइज्ड पायल

अगर आप वर्किंग है और सिंपल पायल पैरों में कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह की ऑक्सिडाइज्ड पायल पहन सकती हैं। जिसमें छोटी-छोटी कैरी का डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी ऑक्सिडाइज्ड पायल डिजाइन

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी में हैवी पायल बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आप इस तरह की ट्रिपल लेयर हैवी पायल पहन सकती हैं, जिसमें नीचे घुंघरू भी दिए हुए हैं। 

Image Credits: Pinterest