Hindi

दमकती त्वचा की बन जाएंगी मालकिन! फॉलो करें Mouni Roy के 7 Makeup Tips

Hindi

स्किन हाइड्रेशन के लिए मॉइश्चराइजर

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनr स्किन को दमकाने के लिए सबसे पहले सुबह योगा करती हैं। योगा करने के बाद स्किन क्लीन करती हैं और मॉइश्चराइजर से स्किन हाइड्रेट करती हैं। 

Image credits: INstagram
Hindi

फेस में विटामिन C सीरम है जरूरी

मॉइश्चराइजर लगाने के बाद मौनी राय फेस में विटामिन c सीरम की ड्रॉप लगाती हैं। इससे उनकी स्किन को न्यूट्रिशन मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

एसपीएफ सनस्क्रीन के साथ फाउंडेशन

मौनी स्किन को यूवी रेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करती हैं और साथ ही कुछ ड्रॉप फाउंडेशन की भी मिलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ब्लश है पसंद

मौनी राय को अपने गालों को हाईलाइट करना अच्छा लगता है लेकिन वो अक्सर लाइट ब्लश का इस्तेमाल गालों में करती हैं। लाइट ब्लश डे आउट के लिए बेस्ट हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लगाती हैं अंडर आई में आईशैडो

मौनी राय मेकअप के दौरान मूड के हिसाब से शेड पसंद करती हैं। न्यूट्रल मूड में न्यूट्रल आई मेकअप लुक मौनी का फेवरेट है। अंडर आई में मौनी को आईशैडो लगाना पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

लिक्विड आईलाइनर

मौनी राय कभी-कभी लिक्विड आईलाइनर लगाती हैं या फिर काजल पेसिंल का इस्तेमाल करती हैं। मौनी को स्मोकी आई लुक पसंद है। 

Image credits: instagram
Hindi

आईब्रो हाईलाइट करना है पसंद

मौनी राय मेकअप के दौरान आईब्रो हाईलाइट जरूर करती हैं। इससे उनके मेकअप लुक में चार चांद लग जाता है। आप भी मौनी राय के मेकअप टिप्स को अपनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image Credits: instagram