Hindi

कच्छ वर्क लहंगा-हॉल्टर नेक ब्लाउज, डांडिया में पाएं ईशा अंबानी सा लुक

Hindi

डांडिया नाइट दिखें ईशा अंबानी सी

अगर आप नवरात्रि के मौके पर डांडिया खेलने जा रही हैं और एकदम क्लासी और ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो ईशा अंबानी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ईशा की तरह पहनें कलीदार लहंगा

गरबा नाइट में आप डांस करने के दौरान कलीदार लहंगा पहनें। इसमें आप मल्टी कलर पैच या फिर रंग-बिरंगे फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर कच्छ वर्क लहंगा

ईशा अंबानी ने अपने भाई अनंत की शादी के फंक्शन में मल्टी कलर कच्छ वर्क लहंगा पहना था। जिसके ऊपर बहुत खूबसूरत थ्रेड और मिरर वर्क किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें लहंगा

ईशा अंबानी की तरह आप भी मल्टी कलर लहंगे के साथ ब्लैक प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे थोड़ा लॉन्ग पैटर्न का बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लाउज में लगवाएं पोम-पोम

अपने ब्लाउज के लुक को एलीवेट करने के लिए आप फ्रंट में इस तरीके के पोम-पोम टैसेल्स या लेस लगवा कर एकदम डिफरेंट और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी के मेकअप से लें आइडिया

ईशा अंबानी की तरह आप इस बंजारा गर्ल ड्रेस के साथ बोल्ड आई मेकअप करें, छोटी सी काली बिंदी लगाए और न्यूड लिप कलर लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी ज्वेलरी विद सिंपल हेयर

ईशा अंबानी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी कानोती वाले लटकन इयररिंग्स पहने हैं। हाथ में ढेर सारी बैंगल्स डाली है और बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके ओपन छोड़ा है।

Image credits: social media

करवा चौथ पर छा जाएँगी आप ही आप! देखें टिशू सिल्क साड़ियों की 5 डिजाइन

बढ़ जाएगी साड़ी और सूट की खूबसूरती, जब पहनेंगी चूड़ियों की ये 5 सेट

मोटी कैसे हो गई दीदी? नहीं कहेगा कोई, चुनें Hansika Motwani सी Dress

बारिश में भी सीढ़ियों में नहीं फिसलेगा पैर, तुरंत अपना लें 6 उपाय