टिशू सिल्क की साड़ियों का चलन आजकल हर कहीं नजर आ रहा है, ऐसे में हम सेलेब्स के कुछ टिशू सिल्क साड़ियों के साथ आइडियाज लाए हैं, जो हैं बेहद कमाल के।
टिशू सिल्क की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई है, इसे आप आने वाले त्यौहारों के लिए मार्केट में कम दाम में खरीद सकते हैं।
सनाया कपूर के द्वारा पहनी ये टिशू सिल्क की साड़ी बेहद खूबसूरत है, आने वाले त्यौहार और करवा चौथ के लिए ये पिंक कलर की साड़ी बेहद खूबसूरत है।
वैसे तो टिशू सिल्क की साड़ी का चलन देखा जाए तो जाह्नवी कपूर से आया है, ऐसे में किसी शादी और पूजा जैसे खास इवेंट के लिए आप ये साड़ी वियर कर सकती हैं।
टिशू सिल्क की इस साड़ी में खूबसूरत बॉर्डर के साथ, इस साड़ी की कलर भी बहुत बेहतरीन है। ये साड़ी आपको ऑन लाइन में कम दाम में मिल जाएगी।
इस टिशू सिल्क साड़ी में खूबसूरत बॉर्डर के साथ हैंडवर्क हुआ है, जो साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही है।
बढ़ जाएगी साड़ी और सूट की खूबसूरती, जब पहनेंगी चूड़ियों की ये 5 सेट
मोटी कैसे हो गई दीदी? नहीं कहेगा कोई, चुनें Hansika Motwani सी Dress
बारिश में भी सीढ़ियों में नहीं फिसलेगा पैर, तुरंत अपना लें 6 उपाय
नवरात्रि में लगवाएं Square Mehndi की ये 5 डिजाइन, देखें तस्वीरें