Hindi

बारिश में भी सीढ़ियों में नहीं फिसलेगा पैर, तुरंत अपना लें 6 उपाय

Hindi

बेकिंग सोडा और पानी से हटाएं काई

दो चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाएं और घोल तैयार करें। सीढ़ी में लगी काई के स्थान पर डालें कुछ समय के लिए छोड़ दें। धूप वाले दिन ऐसा करने से सीढ़ी की काई मर जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंटी स्लिप पेंट

अगर सीढ़ियां पुरानी हो गई है और पैर फिसलने लगा है तो आप पेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पेंट पैर फिसलने से रोक देगा और आपको फिसलन से सुरक्षा देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीढ़ी में लगाएं एंटी स्लिप टेप

सीढ़ी में पैर फिसल ना जाए इसके लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटी स्लिप टेप आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टेयर कारपेट का इस्तेमाल

घर के अंदर की सीढ़िया में अगर फिसलन है तो आप सीढ़ियों के कारपेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी पैर फिसलने से बचता है।

Image credits: pinterest
Hindi

रबड़ थ्रेड का इस्तेमाल

कई बार लकड़ियों की सीढ़ी में भी पैर फिसल जाता है। ऐसे में आप रबर थ्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ऑनलाइन रबर थ्रेड मिल जाएंगे जिसे सिर्फ सीढ़ियों में लगाना होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टील स्टेयरकेस

सीढ़ियों की फिसलन दूर करने का उपाय स्टील स्टेयरकेस भी है। कॉन्क्रीट की सीढ़ियों में इसे आसानी से लगवाकर फिसलन को दूर किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest

नवरात्रि में लगवाएं Square Mehndi की ये 5 डिजाइन, देखें तस्वीरें

फेंकने की बजाय रीयूज करें पुरानी जूलरी, ये Ideas आएंगे काम

कैजुअल से पार्टी वियर तक, Heart Shaped Handbag देंगे परफेक्ट स्टाइल

नवरात्रि में मिल जाएगी 50% तक की छूट, खरीदें Makeup के ये 6 Items