कोई भी आउटफिट हो मैचिंग हैंडबैग होना जरूरी है, ये लुक को और ज्यादा ग्लैम देता है। अगर आप भी पर्स कैरी करना पसंद तो वॉर्डरोब में हार्टशेप हैंडबैग जरूर शामिल करें।
अगर आप कैजुअल लुक के लिए हैंडबैग ढूंढ रही हैं तो इस तरह का केक डिजाइन हैंडबैग चुन सकती हैं। ये फंकी लुक के लिए परफेक्ट है, बाजार में ऐसा बैग मिल जाएगा।
वहीं पार्टी वियर लुक में मिनिमल हार्ट शेप बैंग जंचेगा। जहा कलर हैंडबैग में लीस्ट वर्क किया गया है। वहीं, बैग को खास चेन-बेल्ट बना रही है। आप वेस्टर्न ड्रेस संग कैरी कर सकती हैं।
आउटफिट से लेकर हैंडबैग्स तक वेलवेट की खूब मांग रहती है। अगर क्यूट दिखना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसा हैंडबैग खरीद सकती हैं। आपको इसे खरीदने के लिए 300-500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
शादी-फंक्शन में कुछ अलग लुक देते हुए सीक्वेन वर्क हार्ट शेप हैंडबैग चुनें। ये काफी स्टाइलिश होने के साथ एट्रेक्टिव लगता है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग ऐसे बैग्स मिल जाएंगे।
वहीं, क्रोक्स इंस्पायर्ड इस तरह का लेदर बैग वर्किंग वुमन कैरी करें। ये फॉर्मल के साथ खूब जंचेगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं।
शिमरी वर्क पर ये हार्ट शेप बैग यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर प्यारा लगेगा। आप मिनिमल ड्रेस के साथ भी इसे वियर कर सकती हैं। मार्केट में 1 हजार की रेंज में शानदार बैग मिल जाएगा।
वहीं बजट अच्छा-खासा है तो एंब्रॉयडरी हार्ट शेप बैग कैरी करें। ये एस्थेटिक लुक देने के लिए परफेक्ट है, वहीं सिंपल लुक को स्टाइलिश बनाना है तो इसे ऑप्शन बनाएं।