Hindi

कैजुअल से पार्टी वियर तक, Heart Shaped Handbag देंगे परफेक्ट स्टाइल

Hindi

हार्ट शेप हैंडबैग डिजाइन

कोई भी आउटफिट हो मैचिंग हैंडबैग होना जरूरी है, ये लुक को और ज्यादा ग्लैम देता है। अगर आप भी पर्स कैरी करना पसंद तो वॉर्डरोब में हार्टशेप हैंडबैग जरूर शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप हैंडबैग फॉर वुमन

अगर आप कैजुअल लुक के लिए हैंडबैग ढूंढ रही हैं तो इस तरह का केक डिजाइन हैंडबैग चुन सकती हैं। ये फंकी लुक के लिए परफेक्ट है, बाजार में ऐसा बैग मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेस्ट हार्ट शेप्ड बैग डिजाइन

वहीं पार्टी वियर लुक में मिनिमल हार्ट शेप बैंग जंचेगा। जहा कलर हैंडबैग में लीस्ट वर्क किया गया है। वहीं, बैग को खास चेन-बेल्ट बना रही है। आप वेस्टर्न ड्रेस संग कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट हार्ट शेप हैंडबैग

आउटफिट से लेकर हैंडबैग्स तक वेलवेट की खूब मांग रहती है। अगर क्यूट दिखना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसा हैंडबैग खरीद सकती हैं। आपको इसे खरीदने के लिए 300-500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क हार्ट शेप हैंडबैग

शादी-फंक्शन में कुछ अलग लुक देते हुए सीक्वेन वर्क हार्ट शेप हैंडबैग चुनें। ये काफी स्टाइलिश होने के साथ एट्रेक्टिव लगता है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग ऐसे बैग्स मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन हार्ट शेप्ड हैंडबैग

वहीं, क्रोक्स इंस्पायर्ड इस तरह का लेदर बैग वर्किंग वुमन कैरी करें। ये फॉर्मल के साथ खूब जंचेगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर हार्ट शेप बैग डिजाइन

शिमरी वर्क पर ये हार्ट शेप बैग यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर प्यारा लगेगा। आप मिनिमल ड्रेस के साथ भी इसे वियर कर सकती हैं। मार्केट में 1 हजार की रेंज में शानदार बैग मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी हार्ट शेप बैग डिजाइन

वहीं बजट अच्छा-खासा है तो एंब्रॉयडरी हार्ट शेप बैग कैरी करें। ये एस्थेटिक लुक देने के लिए परफेक्ट है, वहीं सिंपल लुक को स्टाइलिश बनाना है तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest

नवरात्रि में मिल जाएगी 50% तक की छूट, खरीदें Makeup के ये 6 Items

बार-बार मोजे को धोएं बिना बदबू की कर दें छुट्टी, आजमाएं ये 5 DIY हैक

नवरात्रि में लगेंगी बला खूबसूरत, चुनें Anushka Sen से 8 डिजाइनर सूट

सूट-साड़ी में जान डाल देगी Janhvi kapoor सी Simple Hairstyle