Hindi

बार-बार मोजे को धोएं बिना बदबू की कर दें छुट्टी, आजमाएं ये 5 DIY हैक

Hindi

बदबू मारता है मोजा

कई लोगों का मोजा एक बार ही पहनने के बाद बदबू देने लगता है। आप भी बार-बार मोजा धोने से परेशान हैं तो हम आपको यहां पर 5 हैक बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा बदबू को खत्म करने में बहुत असरदार होता है। रातभर के लिए मोजों में थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क दें और सुबह उसे झाड़ दें।

Image credits: adobe stock
Hindi

नींबू का रस

बदबू और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए नींबू का रस भी काफी है।। एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस डाले और मोजों पर स्प्रे कर दीजिए। मोजों को हवा में टांग दीजिए। बदबू गायब हो जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

टी ट्री ऑयल स्प्रे

टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करते हैं। पानी में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाकर मोजों पर स्प्रे करें।

Image credits: pexels
Hindi

बेबी पाउडर का उपयोग

मोजों को पहनने से पहले उनमें बेबी पाउडर छिड़कें। ये पसीना सोख लेगा और बदबू नहीं आने देगा।

Image credits: Getty
Hindi

सिरका और पानी का स्प्रे

मोजों को कुछ देर सिरका और पानी के घोल में भिगोकर रखें। इससे बदबू दूर हो जाएगी और बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।

Image credits: freepika

नवरात्रि में लगेंगी बला खूबसूरत, चुनें Anushka Sen से 8 डिजाइनर सूट

सूट-साड़ी में जान डाल देगी Janhvi kapoor सी Simple Hairstyle

बिना सोना-चांदी भी चमकेंगी आप, जब पहनेंगी ऐसी 8 गोल्डन साड़ी

ये Ring Design आपकी स्टाइल को देंगे नया आयाम, देखें लेटेस्ट ट्रेंड