Hindi

ये Ring Design आपकी स्टाइल को देंगे नया आयाम, देखें लेटेस्ट ट्रेंड

Hindi

गोल्ड वुमन रिंग डिजाइन

अगर नग और प्लेन रिंग पहनकर बोर हो गई हैं तो आपके लिए एक से बढ़कर अंगूठी डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे मैरिड-अमैरिड से लेकर वर्किंग वुमन भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट गोल्ड रिंग डिजाइन

लोटस डिजाइन पर तैयार ये अंगूठी काफी प्यारी लग रही है। अगर आप भी कुछ हैवी जूलरी चाह रही हैं तो इस चुन सकती हैं। गोल्ड में तो ये महंगी होगी पर आप आर्टीफिशियल में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बैंड रिंग

बैंड रिंग हाथों की सुंदरता को बढ़ता है। वहीं जब फ्लोरल वर्क है तो खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। बाजार में ऐसी अंगूठी 200 रुपए के अंदर आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ओरचिड फ्लावर रिंग

फ्लावर वर्क काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ये लुक को स्टाइलिंग करने के साथ काफी यूनिक दिखाता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से आप इस रिगं की कई डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सनफ्लावर फ्लोरल रिंग

 वहीं, ज्यादा जूलरी पसंद नहीं है तो इस तरह की सनफ्लावर फ्लोरल रिंग को चुनें। ये हाथों में अलग से दिखाई देती है। आप इसे साड़ी-लहंगा या फिर किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन फ्लोरल रिंग

रोज गोल्ड रिंग की डिमांड यंग गर्ल्स के बीच काफी रहती है, अगर फंकी और स्टेटमेंट अंगूठी की तलाश कर रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के हिसाब से ये रिंग मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज फ्लोरल रिंग

रोज फ्लोरल रिंग काफी एस्थेटिक लगती है। अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं को इसे चुनें। आपको ऐसी अंगूठी खरीदने के लिए 1 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल रिंग फॉर वुमन

अगर गोल्ड में अंगूठी चाहिए तो फ्लावर डिजाइन में इसे चुन सकती हैं। मार्केट में ऐसी रिंग 500 रुपए तक मिल जाएंगी। डेलीवियर के लिए ऐसी अंगूठी बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest

आंखों में दिखेगी झील-सी गहराई! Blue Smokey Eye Makeup के आसान 6 स्टेप

Gold जैसी चमकेगी आर्टिफिशियल जूलरी, इन हैक्स की मदद से करें सफाई

Kajal Aggarwal की 8 साड़ी डिजाइन, हर मौसम में देगा स्टाइलिश लुक

बजट में फिट Cluster Earrings ! 500 रुपए से कम में देखें बेस्ट ऑप्शन