Hindi

Kajal Aggarwal की 8 साड़ी डिजाइन, हर मौसम में देगा स्टाइलिश लुक

Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

पिंक कलर की जॉर्जेट  साड़ियां हल्की होती हैं। इसे ड्रैप करना ईजी होता है। काजल अग्रवाल की तरह आप साड़ी को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लू सिल्क की साड़ी में काजल ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। काजल ने इस साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है। गले में गोल्ड नेकलेस उनके लुक में चार-चांद लगा रही हैं।

Image credits: instagram/kajal aggarwal
Hindi

स्ट्रैप्स मल्टीकलर कॉटन साड़ी

इस तरह की साड़ी क्लासिकल लुक देती है। आप इस साड़ी को किसी इवेंट में या फिर घर पर कैरी करके स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकीत हैं। कम कीमत में इस तरह की साड़ी आपके वार्डरोब में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

काजल अग्रवाल येलो कलर की शिफॉन की साड़ी में ग्लैमरस लग रही हैं। ट्रांसपेरेंट साड़ी पर बूटी का डिजाइन बनाया गया है। पर्व त्योहार में आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram/kajal aggarwal
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी में काजल बोल्ड लुक दे रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साड़ी को स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी आपको 5000 के अंदर में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन सीक्वेंस वर्क साड़ी

दोस्त की वेडिंग में अगर जाना है तो इस तरह की साड़ी को पहनकर महफिल लूट सकती हैं। सीक्वेंस वर्क मैरुन साड़ी को आप अदाकारा की तरह कैरी करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी ट्रांसपेरेंट साड़ी

खूबसूरत एंब्रॉयडरी से सजे इस साड़ी को आप कैरी करके लोगों को दीवाना बना सकती हैं। साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज खूब जम रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 5-6 हजार रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram

बजट में फिट Cluster Earrings ! 500 रुपए से कम में देखें बेस्ट ऑप्शन

बदन पर सितारे नहीं मिररवर्क ब्लाउज पहन लगें हसीन, देखें ट्रेंडी डिजाइन

घर में लग गए हैं मकड़ी के मोटे-मोटे जाले, तो इन ट्रिक्स से करें साफ

2024 में धूम मचा रही है ये 8 डोरी ब्लाउज डिजाइन,टेलर से बनवा लें जल्दी