Hindi

बदन पर सितारे नहीं मिररवर्क ब्लाउज पहन लगें हसीन, देखें ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

स्ट्रैपी मिरर वर्क ब्लाउज

गरबा खेलने के दौरान अगर आप सिंपल सा लहंगा कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ पिंक बेस में ब्लू फ्लावर और मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें, जिसमें छोटे-छोटे राउंड मिरर लगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज विद लॉन्ग श्रग

सोनम कपूर का यह लुक भी आप डांडिया नाइट में अपना सकती हैं। जैसे उन्होंने डीप नेक मिरर वर्क ब्लाउज पहना है और इसके साथ मिरर वर्क किया हुआ ही लॉन्ग श्रग कैरी किया हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब स्टाइल मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आप बांधनी प्रिंट या लहरिया प्रिंट का लहंगा कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ आप बेज कलर का ट्यूब स्टाइल मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें। यह आपको बहुत ही ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज

सोनाक्षी का यह लुक भी गरबा नाइट में आपको सबसे हटके दिखा सकता हैं। उन्होंने बड़े-बड़े मिरर वर्क किया हुआ लॉन्ग ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें एक फ्रंट बटन दिया है।

Image credits: social media
Hindi

सोबर मिरर वर्क ब्लाउज

हैवी लहंगे के ऊपर अगर आप सिंपल सोबर मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन मिरर वर्क ब्लाउज

कॉटन में भी मिरर वर्क ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप रेड एंड ब्लैक प्रिंट्स में मिरर वर्क लगवाकर ऐसा एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बिग मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

प्लेन येलो कलर के ब्लाउज के ऊपर आप बड़े-बड़े मिरर वर्क ग्लू की मदद से खुद ही स्टिक कर सकती हैं और नीचे एक लटकन वाली लेस लगाएं।

Image credits: social media

घर में लग गए हैं मकड़ी के मोटे-मोटे जाले, तो इन ट्रिक्स से करें साफ

2024 में धूम मचा रही है ये 8 डोरी ब्लाउज डिजाइन,टेलर से बनवा लें जल्दी

नवरात्रि के लिए ट्रेंडी टैटू डिजाइन: मां दुर्गा से लेकर बोहो तक

शहनाज गिल के 8 Embroidery Suit, 2024 के त्योहारों की बनेंगे शान