नवरात्रि पर डांडिया खेलने के दौरान अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं, तो उस पर इस तरीके का मोर डिजाइन टैटू बनवा सकती हैं।
बैक टैटू डिजाइन में इस तरीके से मां दुर्गा का पोर्ट्रेट बनवा कर भी आप एकदम खूबसूरत लुक पा सकती हैं। डांडिया के लिए यह टैटू बहुत अट्रैक्टिव रहेगा।
अगर आप स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं, तो इस तरीके से डांडिया खेलते हुए एक पोर्ट्रेट बनवा सकती हैं। जय माता दी लिखकर अलग-अलग डिजाइन पूरी बैक पर बनवाएं।
बंजारा गर्ल्स इस तरीके का बोहो डिजाइन टैटू अपने गले, आर्म्स पर जरूर बनाती हैं। आप भी गरबा खेलने के दौरान इस तरीके का टैटू अपनी गर्दन पर बनवा सकती हैं।
अगर आप केमिकल वाले टैटू नहीं बनवाना चाहती हैं, तो आप अपने हाथ में इस तरीके से गरबा खेलती हुई महिला का पोर्ट्रेट मेहंदी से भी बनवा सकती हैं।
नवरात्रि के मौके पर आप अपने हाथ पर इस तरीके से मां दुर्गा के रूप से इंस्पायर्ड टैटू बनवा सकती हैं और उसके नीचे एक श्लोक भी लिखवाएं।
अपने आर्म्स पर बॉयज इस तरीके का एक बड़ा सा काली मां और शंकर भगवान के पोर्ट्रेट का टैटू भी बनवा सकते हैं। गरबा खेलने के दौरान ये टैटू बहुत ही खूबसूरत लगेगा।