Hindi

नवरात्रि के लिए ट्रेंडी टैटू डिजाइन: मां दुर्गा से लेकर बोहो तक

Hindi

मोर डिजाइन नवरात्रि टैटू

नवरात्रि पर डांडिया खेलने के दौरान अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं, तो उस पर इस तरीके का मोर डिजाइन टैटू बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मां दुर्गा पोट्रेट टैटू

बैक टैटू डिजाइन में इस तरीके से मां दुर्गा का पोर्ट्रेट बनवा कर भी आप एकदम खूबसूरत लुक पा सकती हैं। डांडिया के लिए यह टैटू बहुत अट्रैक्टिव रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट बैक डिजाइन टैटू

अगर आप स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं, तो इस तरीके से डांडिया खेलते हुए एक पोर्ट्रेट बनवा सकती हैं। जय माता दी लिखकर अलग-अलग डिजाइन पूरी बैक पर बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोहो डिजाइन टैटू

बंजारा गर्ल्स इस तरीके का बोहो डिजाइन टैटू अपने गले, आर्म्स पर जरूर बनाती हैं। आप भी गरबा खेलने के दौरान इस तरीके का टैटू अपनी गर्दन पर बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन टैटू

अगर आप केमिकल वाले टैटू नहीं बनवाना चाहती हैं, तो आप अपने हाथ में इस तरीके से गरबा खेलती हुई महिला का पोर्ट्रेट मेहंदी से भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मां दुर्गा इंस्पायर्ड टैटू

नवरात्रि के मौके पर आप अपने हाथ पर इस तरीके से मां दुर्गा के रूप से इंस्पायर्ड टैटू बनवा सकती हैं और उसके नीचे एक श्लोक भी लिखवाएं।

Image credits: facebook
Hindi

काली मां का टैटू

अपने आर्म्स पर बॉयज इस तरीके का एक बड़ा सा काली मां और शंकर भगवान के पोर्ट्रेट का टैटू भी बनवा सकते हैं। गरबा खेलने के दौरान ये टैटू बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram

शहनाज गिल के 8 Embroidery Suit, 2024 के त्योहारों की बनेंगे शान

नौलखा-सी कीमती लगेगी साड़ी! जब ब्लाउज संग पहनेंगी 8 तरह की Trendy Cape

चूड़ी-कंगन को कहें बाय, 2024 में Bracelet watch संग दिखें स्टाइलिश

गुलाब से गाल दिखेंगे लाल-लाल! 500 रु में खरीदें 7 Latest Blush Shades