Hindi

शहनाज गिल के 8 Embroidery Suit, 2024 के त्योहारों की बनेंगे शान

Hindi

सिल्वर जरी वर्क येलो सूट

शहनाज गिल एक से बढ़कर एक एंब्रॉयडरी सूट पहनती हैं। आप नवरात्रि से लेकर करवाचौथ तक के लिए शहनाज गिल के सिल्वर जरी वर्क सूट लुक को रीक्रएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट

शहनाज ने पैंट के साथ लॉन्ग ग्रीन  कलर का एंब्रॉयडरी कुर्ता पहना है। साथ में पिंक कलर की बैंगल्स उनके सूट लुक में चार चांद लगा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट ग्रीन सूट

फैंसी लुक चाहिए तो शहनाज के मेहंदी ग्रीन कलर के सूट लुक को रीक्रिएट करें। आप लूज सलवार के साथ एंब्रॉयडरी वर्क की वेलेवेट पैंट पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट

प्लाजो के साथ आप शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट पहन शहजादी लगेंगी। अगर हाईट लंबी है तो ऐसे एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन खूब फबते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट-गोल्डन सूट

शहनाज गिल का लेटेस्ट एंब्रॉयडरी सूट वाकई बहुत प्यारा है। व्हाइट सूट के बॉटम में कटआउट वर्क दिया गया है। वहीं पैंट में भी एंब्रॉयडरी दिख रही है। 

Image credits: own
Hindi

ऑफ व्हाइट एंब्रॉयडरी सूट

बोटनेकलाइन वाले एंब्रॉयडरी सूट के साथ शहनाज गिल ने गोल्डन जरी वर्क वाला पैंट पहना हुआ है। पूरे सूट में एंब्रॉयडरी न होकर बॉटम को इनहेंस किया गया है।  

Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi

पेप्लम सूट डिजाइन

ग्रीन कलर का एंब्रॉयडरी पेप्लम सूट डिजाइन किसी भी खास ओकेजन पर बेस्ट चॉइज साबित होगा। आप ऐसे सूट के साथ हल्की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta- shehnaazgill

नौलखा-सी कीमती लगेगी साड़ी! जब ब्लाउज संग पहनेंगी 8 तरह की Trendy Cape

चूड़ी-कंगन को कहें बाय, 2024 में Bracelet watch संग दिखें स्टाइलिश

गुलाब से गाल दिखेंगे लाल-लाल! 500 रु में खरीदें 7 Latest Blush Shades

नॉर्मल से हो गईं बोर? यहां देखें Indo Western Salwar Suit के नए ट्रेंड