नौलखा-सी कीमती लगेगी साड़ी! जब ब्लाउज संग पहनेंगी 8 तरह की Trendy Cape
Other Lifestyle Sep 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
पर्ल शीर केप कवर अप
व्हाइट कलर की साड़ी और पर्ल ब्लाउज के साथ पर्ल शीर केप कवर अप बेहद क्लासी लुक देते हैं। ऐसे केप आप आसानी से ऑनलाइन 2000 रु तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बीडेड गोल्डन फ्रिंज केप
गोल्डन प्लेन साड़ी को खास लुक लेने के लिए आप ब्लाउज के ऊपर बीडेड गोल्डन फ्रिंज केप ट्राई करके देखें। ऐसे केप के साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रॉयडर्ड केप
एंब्रॉयडरी साड़ी हो या फिर सीक्वेन वर्क, साड़ी से मैच करता हुआ केप आपको मॉर्डन लुक देगा। केप खरीदते वक्त एक बार साइज जरूर चेक कर लें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लाउज पैटर्न केप
ट्यूब ब्लाउज के साथ आप ब्लाउज पैटर्न केप पहन सकती हैं। केप में पर्ल की स्ट्रेप है जो कि दिखने में वाकई एलिगेंट लुक दे रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट-सिल्वर बीडेड केप
अगर पर्ल केप नहीं पसंद है तो बीड्स वर्क वाली केप भी बेहद प्यारी लगेंगी। केप में कॉलर लुक होता है इसलिए आपको नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट एम्बैलिस्ड केप
पर्ल केप फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट पीस माने जाते हैं। वहीं एम्बैलिस्ड केप में भी आपको गॉर्जियस लुक मिलेगा। ट्रेडीशनल लुक में मॉर्डन टच देना है तो आप भी केप खरीद सकती हैं।