Hindi

करवा चौथ पर Gajra Hairstyles से बनाएं खास लुक, टिक जाएंगी निगाहें

Hindi

हेयरस्टाइल विद गजरा

करवाचौथ आने वाला है। ऐसे में अगर आप हमेशा जूड़ा बनाकर रह जाती हैं तो इस बार क्यों न कुछ ट्रेडिशनल ट्राई किया जाएगा। दरअसल, आज हम आपके लिए एक से बढ़कर गजरा हेयरस्टाइल लेकर आए हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्राइडल हेयरस्टाइल विद गजरा

शादी के बाद पहली बार करवाचौथ मना रही हैं तो ऐसी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं, जहां बालों को वेवी लुक देते हुए फ्रंट में गजरा लगाया है। ये सिंपल होने के बाद भी प्यारा लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

ओनप हेयरस्टाइल विद गजरा

वहीं आप केवल बन में नहीं बल्कि ओपन हेयर में भी गजरा लग सकती हैं। पहले बालों को कर्ल कर लें, फिर एक पोनी बनाकर उसमे गजरा लगाएं बाकि बाल खुले छोड़ दें, ये साड़ी के साथ प्यारी लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

वेवी हेयर विद गजरा

वेवी हेयर आजकल काफी पॉपुलर है। अगर बिल्कुल सोबर हेयरस्टाइल चाहती हैं तो लहंगे के इसे चुनें। जहां साइड स्टाइल में बालों को फ्रंट से वाल्यूम देते हुए पीछे गजरा लगाया है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेट हेयर विद गजरा

स्ट्रेट बाल नॉर्मल बैक हेयरस्टाइल में गजरा लगा सकती हैं। ये काफी ईजी है। आप इसे ज्यादा से ज्यादा 5-10 मिनट में तैयार करें। ये लहंगा-साड़ी-सूट तीनों के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बन हेयरस्टाइल विद गजरा

आजकल हाफ बन काफी पसंद किये जाते हैं, आप भी कुछ अलग चुक चाहती हैं तो इसे चुनें। जहां रोलर की मदद से हाफ बनाकर नीचे के बाल खुले छोड़े गए हैं और जूड़े को गजरे से सजाया गया है। 

Image credits: social media
Hindi

हाई बन विद गजरा

गजरे की बात हो और बन आये तो हो नहीं सकता। अगर करवाचौथ पर हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो हाई बन में गजरा लगा सकती हैं। इसे बनाने में वक्त जरूर लगता है पर लुक कमाल का आता है।

Image credits: social media
Hindi

फिश टेल ब्रेड विद गजरा

बाल लंबे और घने हैं तो इस तरह की फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं, ये ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है। जहां ब्रेड को हैवी गजरे से सजाया गया है। ये सभी का ध्यान खींच रही है। 

Image credits: social media

कुर्ते के साथ फिर लौट आया ये पुराना ट्रेंड, ट्राई करें 9 डिजाइन

चनिया-चोली लगेंगी फीकी! जब गरबा में पहनेंगी 8 Mirror Work अनारकली सूट

2024 में Modern Mangal Sutra Design से अपने लुक को दें नया अंदाज

करवा चौथ में लगेंगी कयामत! Try करें Shradha Kapoor के Makeup Tips