Hindi

2024 में Modern Mangal Sutra Design से अपने लुक को दें नया अंदाज

Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन 2024

मैरिड वुमन का श्रृंगार मंगलसूत्र के बिना अधूरा माना जाता है, ऐसे में अगर आप एक जैसा मंगलसूत्र पहनकर बोर हो गई हैं तो इन मॉर्डन लेटेस्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटा मंगलसूत्र डिजाइन

काले मोती और चेन पर बना ये मंगलसूत्र मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है,जहां पैंडेंट में फ्लोलर वर्क किया गया है। बाजार में 500-800 रुपए तक मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन फोटो 2024

कुछ हैवी चाहिए तो पार्टी लुक के लिए डबल लेयर नेकलेस के ऑप्शन बना सकती हैं, बाजार में मोती और चेन वर्क पर ऐसा मंगलसूत्र मिल जाएगा, जिसे आप कैरी करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन गोल्ड 2024

वहीं चेन लोकेट पर डिजाइन चाहिए, तो ऐसा मॉर्डन मंगलसूत्र चुन सकते हैं। क्रॉस-गोल्ड पर ऐसा मंगलसूत्र 500 रुपए ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र न्यू डिजाइन

वर्किंग वुमन इनफिनिटी आकार में ये मंगलसूत्र डिजाइन चुनें। आप बाजार से मिलता-जुलता मंगलसूत्र 300 रुपए तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन सिंपल

 सनफ्लावर डिजाइन में तैयार ये मंगलसूत्र भी मिनिमल लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। जहां पैंडेंट को बिल्कुल लाइट रखा गया है, आप इससे मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन न्यू

स्टोन इंफिनिटी मंगलसूत्र काफी प्यारा लगता है, इसे काले-गोल्ड मोती चेन में तैयार किया गया है, आप चाहे तो केवल गोल्ड चेन में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

करवा चौथ में लगेंगी कयामत! Try करें Shradha Kapoor के Makeup Tips

200 में लाएं ये 9 डेकोर आइटम्स, लिविंग रूम की बढ़ जाएगी रौनक

स्टाइल में नया ट्विस्ट ! Pakistani Salwar Suit से लुक करें अपग्रेड

ब्लाउज हो जाए 2 साइज ऊपर-नीचे, 30 रु में इन 6 Tips से करें रीयूज