Hindi

करवा चौथ में लगेंगी कयामत! Try करें Shradha Kapoor के Makeup Tips

Hindi

स्किन क्लीनिंग के बाद मॉइश्चराइजर

श्रद्धा कपूर मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरीके से साफ करती है और उसके बाद मॉइश्चराइजर लगती हैं। ऐसा करने से उनकी स्किन को दिन भर नमी मिलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फाउंडेशन है जरूरी

श्रद्धा अपने चेहरे को सॉफ्ट बेस देने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से श्रद्धा का फेस मेकअप के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंसीलर से स्किन बनाएं बेदाग

श्रद्धा कपूर चेहरे को बेदाग बनाने के लिए कंसीलर लगती है। श्रद्धा का मानना है कि आप मेकअप के दौरान कंसीलर जरूर इस्तेमाल करें ताकि आपकी स्किन स्पॉटलेस नजर आए।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्के ब्लश से चमकाएं स्किन

ब्रोंज़र और हाइलाइटर से श्रद्धा कपूर अपने गालों को ब्लश करती हैं। चूंकि एक्ट्रेस को हैवी मेकअप नहीं पसंद है इसलिए वो थोड़ा ब्लश ही इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बोल्ड लुक लिपिस्टिक करें चूज

श्रद्धा कपूर से इंस्पिरेशन लेकर आप करवा चौथ के लिए बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक चुन सकती हैं। किसी भी साड़ी के साथ रेड कलर खूब फबता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रामेटिक आई मेकअप

श्रद्धा कपूर को वेस्टर्न या फिर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ड्रामेटिक आई लुक पसंद है। आईमेकअप के लिए डार्क काजल और आईलाइनर लगाना श्रद्धा को पसंद है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंकिश मेकअप

करवा चौथ के लिए आप श्रद्धा कपूर के पिंकिश मेकअप या फिर बोल्ड लुक मेकअप को रीक्रिएट कर सकती हैं। मेकअप के साथ ही आप स्किन की क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन पर ध्यान दें।

Image credits: Instagram

200 में लाएं ये 9 डेकोर आइटम्स, लिविंग रूम की बढ़ जाएगी रौनक

स्टाइल में नया ट्विस्ट ! Pakistani Salwar Suit से लुक करें अपग्रेड

ब्लाउज हो जाए 2 साइज ऊपर-नीचे, 30 रु में इन 6 Tips से करें रीयूज

करवा चौथ पर छा जाएं: 10 पेस्टल लखनवी लहंगों से पाएं रॉयल लुक