Hindi

200 में लाएं ये 9 डेकोर आइटम्स, लिविंग रूम की बढ़ जाएगी रौनक

Hindi

फ्लावर वास

एक छोटा और सिम्पल फ्लावर वास आपके टेबल या शेल्फ पर एक सुंदर टच देता है। यह 200रुपए से कम में मिल सकता है, खासकर अगर आप प्लास्टिक या सिरेमिक वास चुनें।

Image credits: Getty
Hindi

डेकोरेटिव ट्रे

एक छोटी डेकोरेटिव ट्रे आपके सेंट्रल टेबल को और स्टाइलिश बना सकती है। लकड़ी या प्लास्टिक या मिरर की ट्रे आपको 200 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: pexels
Hindi

हाथी की मूर्ति

छोटे-छोटे हाथी की मूर्ति लेकर आप कुछ इसत रह से उन्हें प्लेस कर सकती हैं। हाथी घर में लक लेकर आते हैं। इससे घर की सुंदरता भी बढ़ जाती है।

Image credits: social media
Hindi

स्टेचू डेकोर

इसतरह के डेकोर आइटम आपके लिविंग रूम में ब्यूटी जोड़ सकती है। पर पीस यह स्टेचू 200 रुपए में आ जाएगी। दो या तीन लेकर आप इसे लिविंग रूम में रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोमबत्तियां

सुगंधित मोमबत्तियां या सादे डिज़ाइन वाली मोमबत्तियां आपके लिविंग रूम को एक शांति भरा माहौल देंगी। ये भी कम बजट में ऑनलाइन आपको मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

जूट डेकोर आइटिम

जूट से बने इस तरह के प्लेट भी आपके लिविंग रूम को यूनिक टच दे सकती है। 200 रुपए में एक प्लेट आपको मिल जाएगी। दो तीन खरीद कर आप कुछ इस तरह वॉल पर लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रग

आप कुर्सी या फिर सोफा पर रखने के लिए इस तरह का रग ले सकते हैं। ये भी आपके लिविंग रूम में यूनिक टच देते हैं। 200 रुपए में आप इस तरह के रग ले सकते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

पेटिंग

छोटे-छोटे फ्रेम में सजी पेटिंग भी आपके लिविंग रुम को खूबसूरत बना सकते हैं। इस तरह के पेटिंग फ्रेम भी आपको 200 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: pexels
Hindi

कुशन कवर

प्रिंटेड या सॉलिड कलर के कुशन कवर आपके सोफे को एकदम नया लुक दे सकते हैं। लोकल मार्केट में यह ₹150-₹200 में आसानी से मिल जाते हैं।

Image Credits: social media