Hindi

करवा चौथ पर छा जाएं: 10 पेस्टल लखनवी लहंगों से पाएं रॉयल लुक

Hindi

पिंक लखनवी लहंगा

करवा चौथ के मौके पर अगर आप पेस्टल कलर पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से लाइट पिंक कलर का लहंगा पहने, जिसके ऊपर व्हाइट कलर के थ्रेड वर्क से लखनवी कढ़ाई का काम किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट और ब्लू लहंगा डिजाइन

आलिया भट्ट की तरह व्हाइट बेस में ब्लू थ्रेड वर्क से लखनवी डिजाइन की कढ़ाई किया हुआ सेम लहंगा और ब्लाउज आप कैरी कर सकती हैं। जिसके साथ नेट की लखनवी वर्क की हुई चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैवेंडर लखनवी लहंगा डिजाइन

आप लैवेंडर कलर का लखनवी प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और लैवेंडर कलर की ही शिफॉन या जॉर्जेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी लखनवी वर्क लहंगा

वैसे तो लखनवी वर्क बहुत ही एलिगेंट होता है। इसमें आप थोड़े से शिमर वर्क वाला हैवी लहंगा भी पहन सकती है। इसके साथ फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल लखनवी वर्क लहंगा

पेस्टल पिस्ता कलर में लखनवी कढ़ाई का काम किया हुआ हैवी लहंगा आपको करवा चौथ पर सबसे डिफरेंट लुक दे सकता है। इसके साथ बैकलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट लखनवी लहंगा डिजाइन

लखनवी कढ़ाई में व्हाइट कलर बहुत ही रॉयल लगता है। करवा चौथ पर आप ऑफ व्हाइट कलर में चिकनकारी वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करें। साथ में ब्राइट कलर की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेज लखनवी लहंगा

बेज कलर भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लगता है। आप बेज कलर में चिकनकारी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ सिल्क ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टील कलर लखनवी लहंगा डिजाइन

हिना खान की तरह एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप टील कलर का लखनवी कढ़ाई किया हुआ लहंगा पहनें। जिसमें बीच में ग्लिटर का वर्क भी दिया हुआ हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कियारा का लुक करें कॉपी

अगर आप कियारा आडवाणी की तरह एकदम प्यारी और खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो ऑफ व्हाइट कलर में ब्राउन धागे से लखनवी कढ़ाई किया हुआ लहंगा पहने और प्लीटेड चुन्नी पेयर करें। 

Image Credits: Pinterest