अगर आपके पास पिंक और ब्लू बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी है, तो इसके साथ आप मल्टी कलर प्रिंट्स वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।
किसी भी प्लेन कॉटन साड़ी के साथ आप व्हाइट प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। इसे थोड़ा से लॉन्ग पैटर्न में बनवाएं और एकदम स्टनिंग लुक पाएं।
अगर आपके पास मेहरून कलर की कोई कॉटन की साड़ी है, तो आप इसके साथ व्हाइट और रेड कलर में फुल स्लीव्स प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।
ग्रीन कलर की प्लेन कॉटन साड़ी पर आप कलमकारी प्रिंट में कंट्रास्ट ब्लैक या ब्लू कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं।
स्काई ब्लू कलर की प्लेन साड़ी के ऊपर आप व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट पफ स्लीव्स प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।
पिंक कलर की स्ट्राइप्स वाली साड़ी पर आप फ्लोरल डिजाइन वाला एल्बो स्लीव्स बोट नेक प्रिंटेड ब्लाउज पहनकर भी खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
ब्लैक कलर की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप ब्लैक एंड व्हाइट कलर का प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
सीक्वेंस साड़ी में लगेंगी फैशन क्वीन, तुरंत खरीद लें 4K में ये 8 साड़ी
गरबा नाइट में रहे कंफर्टेबल, हील्स नहीं लहंगे पर पहनें 8 ट्रेंडी मोजरी
मुंबई के 10 शानदार होटल जहां बीच व्यू के साथ बनाएं यादगार ट्रिप
Archana Puran Singh के 12 सदाबहार सूट, 60+ में भी लगेंगे सॉलिड