Hindi

गरबा नाइट में रहे कंफर्टेबल, हील्स नहीं लहंगे पर पहनें 8 ट्रेंडी मोजरी

Hindi

स्टोन वर्क मोजरी डिजाइन

लहंगे के साथ आप इस तरह की स्टोन वर्क की हुई मोजरी पहन सकती हैं, जिसमें बैक साइड में भी स्टोन वर्क की लटकन दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

कौड़ी डिजाइन मोजरी

नवरात्रि के दौरान लहंगे पर आप मल्टी कलर कौड़ी लगी हुई मोजरी भी पहन सकती हैं। यह आपको एकदम एसथेटिक लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

हाफ मोजरी डिजाइन

अगर आप बंद मोजरी पहनने में अनकंफर्टेबल फील करती हैं, तो कंफर्ट के लिए आप इस तरह की हाफ मोजरी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क मोजरी डिजाइन

नवरात्रि लहंगे पर अगर आप कंफर्ट के साथ स्टाइल भी चाहती हैं, तो रेड बेस में गोल्डन जरी वर्क की हुई मोजरी ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

लेदर मोजरी डिजाइन

लेदर मोजरी डिजाइन फॉरएवर और क्लासी लगती हैं। आप ब्राउन बेस में गोल्डन जरी धागों का काम की हुई मोजरी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

घुंघरू मोजरी डिजाइन

अगर आप नवरात्रि में डांस करने जा रही हैं और खूबसूरत मोजरी पहनने के साथ ही पायल की छन-छन भी चाहती हैं, तो इस तरीके की घुंघरू लगी हुई मोजरी भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोती वर्क पेस्टल डिजाइन मोजरी

गोरे-गोरे पैरों पर इस तरह की पेस्टल कलर की मोजरी भी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें गोल्डन धागों का और मोती का काम किया गया है।

Image credits: social media

मुंबई के 10 शानदार होटल जहां बीच व्यू के साथ बनाएं यादगार ट्रिप

Archana Puran Singh के 12 सदाबहार सूट, 60+ में भी लगेंगे सॉलिड

पूरा मोहल्ला करेगा तारीफ, जब पहनकर निकलेंगी 8 Bold Blouse Designs

16 श्रृंगार होगा पूरा, मेहंदी लगाकर पहनें ट्रेंडी हाथफूल डिजाइंस