Hindi

Archana Puran Singh के 12 सदाबहार सूट, 60+ में भी लगेंगे सॉलिड

Hindi

जरी वर्क पटियाला सूट

इस लुक में अर्चना ने पेस्टल कलर का जरी वर्क पटियाला सूट पहना है। इसके गले पर हैवी वर्क किया गया है। इसका वर्क सूट को फुल टू फेस्टिवल वाइब दे रहा है। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

अब्रैला पैटर्न एंब्रायडरी सूट

बंद गले सूट के साथ अर्चना ने कंट्रास्ट कलर के शरारा को टीमअप किया है। इस सूट की हेमलाइन डिफरेंट है जो इसे काफी सुंदर बना रही है। आप ऐसे पैटर्न रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

मिरर और गोटा वर्क कॉटन सूट

एसेसरीज कैरी करने से बचना चाहती हैं तो ऐसे मिरर और गोटा वर्क कॉटन सूट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। सटल मेकअप और ओपन हेयर के साथ इनको पहनने पर बेहद ब्यूटीफुल लुक मिलेगा।

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट

चटक आसमानी रंग पर सिल्वर गोटा वर्क उभर कर आ रहा है। अर्चना का ये शरारा सेट भी कमाल का है। सटल मेकअप और ओपन हेयर विद लाइट कर्ल्स में अर्चना यकीनन काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

राजस्थानी प्रिंट सूट

अर्चना पूरन सिंह का यह लुक किसी खास फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट है। रेड कलर की शार्ट कुर्ती के साथ अर्चना ने हैवी घेर गरारा टीमअप किया है। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा कमाल है। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

कफ्तान पैटर्न सूट

अर्चना का यह सूट लुक एकदम समर परफेक्ट है। अगर आप सूट को एक एलीगेंट लेकिन स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप अर्चना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा शरारा सेट

इस ऑर्गेंजा शरारा सेट में अर्चना बहुत की स्टनिंग लग रही हैं। इस सूट की बॉटम लाइन पर कमाल की आर्ट एंब्रायडरी है। जो इसे सबसे हटकर बना रही है। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

बंदगला कुर्ती प्लाजो सेट

इस फ्युशिया कलर के प्लेन बंदगला कुर्ती प्लाजो सेट में भी अर्चना शानदार लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। ऐसे पैटर्न के साथ दुपट्टा स्किप कर सकते हैं। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

बेंज लॉन्ग कुर्ती गरारा सेट

अर्चना पूरन सिंह का यह लुक किसी भी महिला को बेहद पसंद आएगा। gopivaiddesigns ब्रांड के इस लाइट कलर सूट में लॉन्ग कुर्ती के साथ गरारा स्टाइल काफी अच्छा लग रहा है। 

Image credits: Archana Puran Singh/instagram
Hindi

अंगरखा पैटर्न प्रिंटेड सूट

इस फेस्टिव सीजन में कुछ अमेजिंक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का अंगरखा पैटर्न प्रिंटेड सूट आजमाएं। अर्चना ने इसे सटल लुक रखते हुए हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेज कॉटन लूज सूट

अर्चना पूरन सिंह का यह प्रिंटेज कॉटन लूज सूट लुक काफी एलीगेंट है और आप बिना किसी झिझक के इसे अपने लुक्स का हिस्सा बना सकते हैं। 

Image credits: instagram

पूरा मोहल्ला करेगा तारीफ, जब पहनकर निकलेंगी 8 Bold Blouse Designs

16 श्रृंगार होगा पूरा, मेहंदी लगाकर पहनें ट्रेंडी हाथफूल डिजाइंस

हाथ में गजरा तो कहीं लाल Saree, धाकड़ मनु भाकर पर भारी पड़ी मैरी कॉम

चांद सा चमकेगा चेहरा, करवाचौथ स्पेशल मांग टीका डिजाइंस