इस लुक में अर्चना ने पेस्टल कलर का जरी वर्क पटियाला सूट पहना है। इसके गले पर हैवी वर्क किया गया है। इसका वर्क सूट को फुल टू फेस्टिवल वाइब दे रहा है।
बंद गले सूट के साथ अर्चना ने कंट्रास्ट कलर के शरारा को टीमअप किया है। इस सूट की हेमलाइन डिफरेंट है जो इसे काफी सुंदर बना रही है। आप ऐसे पैटर्न रीक्रिएट कर सकती हैं।
एसेसरीज कैरी करने से बचना चाहती हैं तो ऐसे मिरर और गोटा वर्क कॉटन सूट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। सटल मेकअप और ओपन हेयर के साथ इनको पहनने पर बेहद ब्यूटीफुल लुक मिलेगा।
चटक आसमानी रंग पर सिल्वर गोटा वर्क उभर कर आ रहा है। अर्चना का ये शरारा सेट भी कमाल का है। सटल मेकअप और ओपन हेयर विद लाइट कर्ल्स में अर्चना यकीनन काफी खूबसूरत लग रही हैं।
अर्चना पूरन सिंह का यह लुक किसी खास फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट है। रेड कलर की शार्ट कुर्ती के साथ अर्चना ने हैवी घेर गरारा टीमअप किया है। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा कमाल है।
अर्चना का यह सूट लुक एकदम समर परफेक्ट है। अगर आप सूट को एक एलीगेंट लेकिन स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप अर्चना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इस ऑर्गेंजा शरारा सेट में अर्चना बहुत की स्टनिंग लग रही हैं। इस सूट की बॉटम लाइन पर कमाल की आर्ट एंब्रायडरी है। जो इसे सबसे हटकर बना रही है।
इस फ्युशिया कलर के प्लेन बंदगला कुर्ती प्लाजो सेट में भी अर्चना शानदार लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। ऐसे पैटर्न के साथ दुपट्टा स्किप कर सकते हैं।
अर्चना पूरन सिंह का यह लुक किसी भी महिला को बेहद पसंद आएगा। gopivaiddesigns ब्रांड के इस लाइट कलर सूट में लॉन्ग कुर्ती के साथ गरारा स्टाइल काफी अच्छा लग रहा है।
इस फेस्टिव सीजन में कुछ अमेजिंक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का अंगरखा पैटर्न प्रिंटेड सूट आजमाएं। अर्चना ने इसे सटल लुक रखते हुए हेयर्स को ओपन लुक दिया है।
अर्चना पूरन सिंह का यह प्रिंटेज कॉटन लूज सूट लुक काफी एलीगेंट है और आप बिना किसी झिझक के इसे अपने लुक्स का हिस्सा बना सकते हैं।