Hindi

पूरा मोहल्ला करेगा तारीफ, जब पहनकर निकलेंगी 8 Bold Blouse Designs

Hindi

हॉल्टर नेक रैप डिजाइन ब्लाउज

इस ब्लाउज डिजाइन की खासियत ये है कि इसमें ट्रेडिशनल के साथ हॉटनेस का तड़का लगाया गया है। हॉल्टर नेक के साथ रैप डिजाइन ब्लाउज बहुत ही शानदार लग रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल सीक्विन वर्क ब्लाउज

आप किसी प्लेन साड़ी के साथ ऐसा इंब्रायड्री वाला ब्लाउज आसानी से वियर कर सकती हैं। बोल्ड लुक के लिए आप नूडल सीक्विन वर्क ब्लाउज रिक्रिएट करें। इसे पहनने के बाद हर कोई फैन हो जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल पैटर्न कट आउट ब्लाउज

क्लीवेज डीपनेस के साथ ऐसा नेक बहुत ही क्लासी लुक देता है। इसे आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ-साथ अपने लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इसका बैक डिजाइन भी कमाल का है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप इन्फिनिटी नेक ब्लाउज

आप किसी साड़ी के लिए ऐसा डीप इन्फिनिटी नेक ब्लाउज अपनी पसंद की लेस लगवाकर बनवा सकती हैं। इससे आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे। इसे आप किसी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज पहनने के बाद आप बहुत ही क्लासी दिखने वाली हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को आप लहंगे के साथ साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट पैटर्न लॉन्ग ब्लाउज

काफी स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन तलाश रही हैं तो ऐसा कोर्सेट पैटर्न लॉन्ग ब्लाउज ट्राई करें। इसे पहनने के बाद हर कोई आपको मुड़-मुड़कर देखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस डीपनेक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

इस तरह के स्लीवलेस डीपनेक ब्लाउज के साथ आपकी हॉटनेस और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसे आपको अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। ये ट्रांसपैरंट डिजाइन काफी सिंपल और क्लासी है।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन

प्लंजिंग शेप का ये ब्लाउज आपके हर तरह के लुक को शानदार बना सकता है। आप ब्लाउज के लिए इस तरह के सीक्विन वर्क फैब्रिक को चुन सकती हैं। इससे आप और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

16 श्रृंगार होगा पूरा, मेहंदी लगाकर पहनें ट्रेंडी हाथफूल डिजाइंस

हाथ में गजरा तो कहीं लाल Saree, धाकड़ मनु भाकर पर भारी पड़ी मैरी कॉम

चांद सा चमकेगा चेहरा, करवाचौथ स्पेशल मांग टीका डिजाइंस

करवां चौथ पर चमक उठेगा सुहाग, पहनें 7 बजट फ्रेंडली Gold मांग टीका