ये हाथफूल की डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगी। करवा चौथ पर ब्राइडल लुक आजमाने की सोच रही हैं तो आप राजवाड़ी हाथफूल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत कमाल लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
शैल्स हाथफूल डिजाइन
आप इस तरह के हाथफूल को एथनिक और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। शैल से बना यह हाथफूल आपके हाथों को अट्रैक्टिव लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल लुक हाथफूल
इस तस्वीर में आपको जो पर्ल लुक वाला हाथफूल नजर आ रहा है, वह आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आपको अन्य ज्वेलरी भी पर्ल वाली ही पहननी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन वर्क हाथफूल
इस तरह की डिजाइंस में आपको कुंदन के साथ कट दान मोती वर्क भी मिल जाएगा, जो कि ज्वेलरी का बहुत ही ट्रेडिशनल पार्ट है और एथनिक आउटफिट के लिए इसे परफेक्ट भी बनाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड लुक हाथफूल
आपको गोल्ड लुक में लाइट वेट ये लेकर हैवी पैटर्न तक कई हाथफूल डिजाइंस मिल जाएंगे। इनमें आप कई स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दोनों डिजाइंस चुन सकती हैं। ये आपके लुक को पूरा करेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
जाल वर्क हाथफूल डिजाइन
बाजार में आपको जाल वर्क वाले हाथफूल डिजाइन भी खूब देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के हथफुल की खासियत यह है कि यह बहुत ही लाइटवेट होता है और इसे आप आसानी से पूरा दिन वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मीनाकारी चेन पैटर्न हाथफूल
आप इस तरह के लाइट वेट वाले चेन पैटर्न मीनाकारी हाथफूल को एथनिक के साथ कैरी कर सकती हैं। ये देखने में आपको खूब स्टनिंग और स्टाइलिश लुक देंगे।