Hindi

मधुबाला-सी चेहरे में दिखेगी नजाकत, करवा चौथ में चुनें 8 Bridal Nath

Hindi

पीकॉक डिजाइन एंटीक नथ

करवा चौथ में गोल्डन की नथ पहन पूजा करना शुभ माना जाता है। आप पीकॉक डिजाइन वाली एंटीक नथ पहन गॉर्जियल दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

चंद्रमुखी नथ लेटेस्ट डिजाइन

सिंपल नथ से हटकर अगर लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो चंद्रमुखी डिजाइन वाली नथ पहन आपका लुक सबसे हटकर दिखेगा। ऐसी नथ आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन ब्राइडल नथ डिजाइन

अक्सर महिलाएं शादी में पहनी गई ब्राइडल नथ को ही करवा चौथ के दिन पहनती हैं। अगर आपके पास गोल्डन नथ है तो करवा चौथ में उसे डिजाइनर लड़ी के साथ जरूर पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

कटवर्क गोल्डन पर्ल नथ

गोल्डन की ब्राइडल नथ में कटवर्क के साथ ही पर्ल वर्क भी किया गया है। साड़ी या लहंगे में अगर पर्ल वर्क है तो आप ऐसी नथ करवा चौथ में पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन फ्लोरल नथ डिजाइन

कलरफुल कुंदन के साथ भी लेटेस्ट डिजाइन में ब्राइडल नथ आती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी के साथ ऐसी लेटेस्ट डिजाइन नथ करवा चौथ में आपकी खूबसूरती बढ़ा देंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल गोल्डन नथ

करवा चौथ में अगर बहुत हैवी नथ पहनने का मन नहीं है तो आप दो से तीन मोतियों वाली पर्ल ब्राइडल नथ भी पहन सकती हैं। साथ में पर्ल की लड़ी ही पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल लड़ी गोल्डन नथ

गोल्डन नथ में हल्का सा डिजाइन भी आपको करवा चौथ में स्टनिंग लुक देगा। आप कुंदन या फिर गोल्डन की ही डिजाइन वाले ट्रेंडी नथ पहन सकती हैं।

Image Credits: instagram