Hindi

नवरात्रि के 9 दिन साड़ी की जगह चुनें Urmila Matondkar से 9 सलवार सूट

Hindi

फ्लोरलेंथ सीक्विन वर्क सूट

सबसे ज्यादा अनारकली डिजाइन एवरग्रीन रहता है। आप इसमें फ्लोरलेंथ सीक्विन वर्क सूट चुन सकती हैं। ये नवरात्रि नाइट में परफेक्ट लुक देगा। साथ ही ये किसी शादी-पार्टी के लिए भी बेस्ट है।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

गोटा-पट्टी लेस सूट डिजाइन

फैंसी सूट के लिए घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। इसी लेस को आप सूट की मोहरी के लिए भी चुन सकती हैं। लेस को आप सूट के अलावा दुपट्टे में भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

कलीदार फ्लोरल सूट

कलीदार डिजाइन में आपको अलग-अलग लेंथ से लेकर डिजाइंस तक में वैरायटी में देखने को मिल जाएंगी। मॉडर्न लुक के लिए नवरात्रि में आप ऐसा फ्रॉक स्टाइल सूट चुन सकती हैं। 

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

शिमर पाकिस्तानी सूट

चौड़े घेर वाले पाकिस्तानी सूट फिर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप शॉर्ट लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स या पटियाल को पहन सकती हैं। इसमें वर्क वाले हैवी सूट भी मिल जाएंगे।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

चिकनकारी डिजाइन अनारकली

चिकनकारी डिजाइन में आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक के लिए नवरात्रि में आप ऐसा अनारकली चुन सकती हैं।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

पर्ल वर्क शॉर्ट लेंथ शरारा

आप फुल स्लीव्स के अलावा ब्रॉड स्ट्रैप में भी पर्ल वर्क शॉर्ट लेंथ शरारा चुन सकती हैं। इसमें आपको कई शानदार कलर्स और डिजाइंस मिल जाएंगे। जो नवरात्रि के लिए एकदम ईजी टू वियर रहेंगे।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

आइवरी फुल लेस वर्क शरारा

सलवार-सूट में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का आइवरी फुल लेस वर्क शरारा सलवार-सूट पहन सकती हैं।देखने में इस तरह के सूट काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं।

Image Credits: Urmila Matondkar/instagram