Hindi

50+ में भी लगेंगी 'रंगीला गर्ल', पहनें Urmila Matondkar सी 8 साड़ी

Hindi

50 में डिवोर्स ले रहीं उर्मिला

उर्मिला मातोंडकर ने शादी के 8 साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं। रंगीला गर्ल के इस कदम से फैंस हैरान हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

50 में भी कमाल लगती हैं उर्मिला

उर्मिला मातोंडकर 50 साल की उम्र में भी कमाल की लगती हैं। ट्रेडिशनल ड्रेस में खासकर साड़ी में उनकी पर्सनालिटी एक अलग लेबल पर पहुंच जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी

रंगीला गर्ल  ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी में सीन लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। साड़ी लुक को पूरा करने के लिए गले में चोकर और बालों में गजरा लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क सिल्वर साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ‘पिंजर’ अदाकारा ने सीक्वेंस वर्क सिल्वर साड़ी पहन रखा है। इस तरह की साड़ी आप पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी सिल्क साड़ी

पिंक कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में उर्मिला कमसिन कली लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आपके वार्डरोब की  शोभा बढ़ा सकती है। 10-15 हजार के अंदर इसतरह की खूबसूरत साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर-पिंक सिल्क साड़ी

सिल्वर -पिंक सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में उर्मिला की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस ने मराठी लुक में तैयार हुई हैं। इस नवरात्रि आप कुछ इस तरह से तैयार होकर माता की उपासना कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कॉटन साड़ी

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप उर्मिला के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। येलो कॉटन साड़ी के साथ उन्होंने बालों में गजरा लगाया है। मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram

गोल्डन या सिल्वर? इस फेस्टिव सीजन में छा जाएं मैटेलिक लहंगे के साथ

50+ में भी दिखेगी 30 सी जवानी, पहनें तो उर्मिला मातोंडकर से 7 लहंगे

बाथरूम के कबर्ड हमेशा चमकेगा, फफूंद को इन 8 तरीकों से करें साफ

चुनरी को कहें बाय-बाय! इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें कोटी-लहंगा