Hindi

बाथरूम के कबर्ड हमेशा चमकेगा, फफूंद को इन 8 तरीकों से करें साफ

Hindi

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा भी फफूंद को हटाने में कारगर है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और कबर्ड पर लगाएं। इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर कपड़े से रगड़कर साफ करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक कीटाणुनाशक होता है। 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड को स्प्रे बोतल में डालें और इसे फफूंद से प्रभावित कबर्ड पर छिड़कें। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पोंछ लें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिरका और पानी का घोल

सिरका एक प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल एजेंट है। आधा सिरका और आधा पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें और उसे कबर्ड के प्रभावित हिस्से पर छिड़कें। थोड़ी देर में पोंछ दें।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्लीच और पानी का घोल

ब्लीच फफूंद को जड़ से खत्म करने में बहुत ही कारगर होता है। 1 कप ब्लीच को 1 गैलन पानी में मिलाएं और इसे फफूंद लगे कबर्ड पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक छोड़ें, फिर एक स्पंज साफ करें।

Image credits: social media
Hindi

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटीफंगल तत्व होता है। 1 चम्मच टी ट्री ऑयल को 1 कप पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और इसे फफूंद पर छिड़कें। इसे पोंछने की ज़रूरत नहीं होती।

Image credits: social media
Hindi

डिह्यूमिडिफायर का उपयोग करें

फफूंद की वृद्धि रोकने के लिए नमी को नियंत्रित करना बहुत महत्वपूर्ण है। बाथरूम में डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करके नमी के स्तर को कम किया जा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

रबिंग अल्कोहल

रबिंग अल्कोहल भी फफूंद को साफ करने में कारगर होता है।  रबिंग अल्कोहल में कपड़ा भिगोकर प्रभावित क्षेत्र पर रगड़ें। यह कबर्ड को साफ करने के साथ-साथ बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है।

Image credits: social media

चुनरी को कहें बाय-बाय! इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें कोटी-लहंगा

पायल की ये 5 डिजाइन बढ़ा देगी आपके पांव की शोभा, लोगों की टीकेगी नजर

साड़ी में रॉयल लुक के लिए जानें टिप्स, दिखेंगी राजकुमारी सी सुंदर

चनिया-चोली संग पहनें Oxidised Kamarband, लगेंगी Triptii Dimri सी हसीन