चनिया-चोली संग पहनें Oxidised Kamarband, लगेंगी Triptii Dimri सी हसीन
Other Lifestyle Sep 24 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
शंख ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एक इवेंट के दौरान ब्लू लहंगा-चोली में बेहद हसीन लगीं। कमर में शंख ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद ने महफिल लूट ली।
Image credits: our own
Hindi
कलरफुल ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद
नवरात्रि के दौरान गरबा में चनिया-चोली के साथ कलरफुल ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद आपको ट्रेडीशनल लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड क्वाइन कमरबंद
ऑक्सीडाइज्ड क्वाइन कमरबंद लहंगे में गजब ढा देंगे।कमरबंद में गोल्डन प्लेटेड मेटल मत चुनें क्योंकि चनिया-चोली में सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड लुक बेहतर लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लटकन कमरबंद
अगर हैवी लुक पसंद नहीं है तो लटकन कमरबंद पहन भी आप छा जाएंगी। गरबा खेलते वक्त ऐसे कमरबंद के लटकन डिजाइन गॉर्जियस लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
घुंगरू कमरबंद
घुंगरू डिजाइन के कमरबंद बहुत पुराने डिजाइन के हैं लेकिन गरबा के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। आप चाहे तो मल्टीलेयर चेन चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल कमरबंद
मीनाकारी वर्क के साथ हैवी फ्लोरल कमरबंद भी आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। आपको लटकन में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे।