घर के बाहर नीली बोतल लटकाना: कुत्तों को भगाने का नुस्खा या अंधविश्वास?
Other Lifestyle Sep 24 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
घर के बाहर नीली बोतलें क्यों लटकाते हैं?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड देखा जा रहा है, जिसमें लोग घर के बाहर नीली बोतलें लटकाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मान्यता नीले रंग से कुत्ते दूर रहते हैं!
लोग मानते हैं कि नीले रंग से कुत्ते दूर रहते हैं और घर के पास गंदगी नहीं फैलाते। प्लास्टिक की बोतलों में पानी के साथ नीला रंग मिलाकर दरवाजों या दीवारों के सहारे लटकाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
नीले बोतल लटकाने के पीछे क्या है तर्क?
इसके पीछे तर्क है कि कुत्तों को नीला रंग साफ दिखाई देता है और यह उनके लिए खतरे का संकेत होता है, जिससे वे पास नहीं आते।
Image credits: social media
Hindi
साइंस के अनुसार कलर ब्लाइंड होते हैं कुत्ते
हालांकि, साइंस के अनुसार, कुत्ते रंग-अंधे (कलर ब्लाइंड) होते हैं और वे रंगों में भेद नहीं कर सकते।
Image credits: Getty
Hindi
नीली बोतलें लटकाने से कुत्ते घर के पास नहीं आते?
वैज्ञानिक आधार पर यह सिद्ध नहीं हुआ कि नीली बोतलें लटकाने से कुत्ते घर के पास नहीं आते।
Image credits: Getty
Hindi
लाल रंग की बोतलें भी लटकाते हैं लोग?
सिर्फ नीली ही नहीं, कुछ लोग लाल रंग की बोतलें भी लटकाते हैं, लेकिन इसका भी कोई ठोस प्रमाण नहीं है। कुछ इसे अंधविश्चास मानते हैं तो कुछ टोटका।