सिल्क साड़ी को लेकर अक्सर लोग ये सोचते हैं कि आखिर इतनी सुंदर साड़ी के लिए ब्लाउज कैसा सिलवाएं, यदि आप भी कनफ्यूज हैं, तो इन डिजाइन को देखें और सेव करें।
हैवी साड़ी में यदि ब्लाउज हैवी और एंब्रॉयडरी वर्क है, तो आप ऐसे ही फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकते हैं। इससे आपकी ब्लाउज में हुई एंब्रॉयडरी वर्क आ जाएगी।
ब्लाउज की डिजाइन के बैक साइड को सिंपल या ओपन नेक बनवाना नहीं है, तो आप इस तरह से डिजाइन बना सकते हैं।
ब्लाउज डिजाइन को सिंपल बनवाने से बढ़िया है, बैक साइड को आप पैक करवाकर आल्मंड सेप में सिलवा सकती हैं।
बैक साइड को प्लेन बनावे से बढ़िया है, इस तरह से आप डिजाइन ब्लाउज साइड को बना सकते हैं।
ब्लाउज डिजाइन के लिए ये ट्रेंगल शेप बैक साइड बहुत यूनीक है, इसे आप सिल्क ही नहीं और भी दूसरे फैब्रिक की साड़ी के लिए बना सकती हैं।