Hindi

हाई हो जाएगा ऑफिस में स्टेटस, चुनें ये 6 ब्रांड के धांसू हैंडबैग

Hindi

माइकल कोर्स (Michael Kors)

माइकल कोर्स की पर्सेज़ क्लास और स्टाइल का एक बेमिसाल एग्जापल हैं। इनके सिंपल और एलिगेंट डिजाइन आपके ऑफिस लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: social media
Hindi

कोच (Coach)

कोच ब्रांड के पर्स हमेशा से ही महिलाओं के बीच पॉपुलर रहे हैं। इस ब्रांड के पर्स डिजाइन और क्वालिटी में एकदम प्रीमियम होती है। ऑफिस के लिए कोच का पर्स एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

लुई वुइटन (Louis Vuitton)

लुई वुइटन का नाम ही काफी है। इसके पर्स शानदार डिजाइन और मजबूती के लिए जाने जाते हैं। इन्हें ऑफिस में ले जाना आपकी पर्सनालिटी को और भी निखारेगा।

Image credits: social media
Hindi

गुची (Gucci)

गुची ब्रांड के पर्स महिलाओं के बीच एक स्टेटस सिंबल हैं। इनके डिज़ाइन यूनिक और बेहद प्रीमियम होते हैं। अगर ऑफिस में अपने स्टाइल को और भी आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रादा (Prada)

प्रादा एक बड़ा ब्रांड हैं। इसे पर्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ ए वन क्वालिटी के होते हैं। यह प्रोफेशनल महिलाओं की पहली पसंद है। स्मार्ट लुक के लिए आप इस ब्रांड का पर्स खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

टोरी बर्च (Tory Burch)

टोरी बर्च का पर्स ऑफिस के लिए बेहतरीन होता है। स्मार्ट और स्लीक डिजाइन के लिए आप इस ब्रांड का पर्स खरीद सकती हैं। यह किसी भी आउटफिट पर मैच करता है।

Image credits: social media

छोटी हथेलियों पर खूब जचेंगी गोल टिक्की मेहंदी की ये 6 डिजाइन

अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई कैसे करें: काई और गंदगी से पाएं छुटकारा

मटैलिक Outfits संग करें आलिया भट्ट सा Silver Luminating Makeup

त्यौहारों पर सबकी नजर होगी आपके हाथों पर, जब पहनेंगी ये गोल्डन कड़ा