Hindi

त्यौहारों पर सबकी नजर होगी आपके हाथों पर, जब पहनेंगी ये गोल्डन कड़ा

Hindi

देखें कड़े की ये लेटेस्ट डिजाइन

चुड़ी और कंगन के बिना हाथ सुना लगता है, ऐसे में आज हम आपके लिए कंगन की कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं, जो त्यौहारों में आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

हाथी वाले हैवी कड़ा डिजाइन

नग और मीना वर्क के साथ कड़ा में बनी ये हाथी की छाप, कंगन की खूबसूरती को बढ़ा रही है। इसे आप हैवी से लेकर सिंपल साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क कड़ा

कड़ा में ये पर्ल वर्क और गुलाबी एवं हरे रंग की ये नग इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन वर्क कड़ा डिजाइन

कड़ा में ये सेफद और लाल रंग की कुंदन ,गोल्डन कलर के इस कड़े को और ज्यादा खूबसूरत बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

मीना और पर्ल वर्ककड़ा

गुलाबी रंग की मीना वर्क की ये डिजाइन वाली कड़ा बेहद सुंदर है, जिसमें आप अपनी पसंद की चुड़ी सेट कर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ये डिजाइन भी है कमाल

कड़ा की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और यूनिक है, इन कंगनों को आप बिना चुड़ी के साथ पहन सकत हैं और चुड़ियों के साथ भी।

Image credits: Instagram

200 रुपए में खरीदें Stylish Footwear, घूमें दिल्ली की ये 7 बाजार

मोटी बाजुओं को स्टाइलिश तरीके से छुपाने के हैक्स

चनिया-चोली संग आंखों का Makeup करेगा घायल! 600 रु में बन जाएगी बात

लहंगा-साड़ी से हटकर, नवरात्रि में पहनें ये स्टनिंग Indo Western Dress