Hindi

मोटी बाजुओं को स्टाइलिश तरीके से छुपाने के हैक्स

Hindi

थिक आर्म्स कैसे छुपाएं

थिक आर्म्स के लिए महिलाएं फुल स्लीव्स आउटफिट पहनकर बांहों को छिपाने की कोशिश करती हैं जबकि इनको छिपाने की जरूरत नहीं है बल्कि सही से स्टाइल करने की है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट स्लीव चुनें

आउटफिट की स्लीव्स के लिए ट्रांसपेरेंट या लेस स्लीव्स का ऑप्शन चुनें। इसमें आपकी बांहें नजर तो आती हैं, लेकिन थिन होने का भ्रम पैदा करती हैं। इसलिए ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

3/4 स्लीव्स पहनें

थिक आर्म्स को स्टाइल करने का 3/4 स्लीव्स भी बेस्ट तरीका है। आपकी बांहों को एक स्लिमर इफेक्ट मिलेगा। आप शर्ट से लेकर ब्लाउज व कुर्ती में 3/4 स्लीव्स को पहनने की कोशिश करें।

Image credits: pinterest
Hindi

वाइड स्टेटमेंट नेकपीस

लोगों का ध्यान बांहों पर ना जाए, इसके लिए एक्सेसरीज पर फोकस करें। वाइड स्टेटमेंट नेकपीस को स्टाइल करें ताकि एक्सेसरीज को नोटिस करें। ब्लाउज की नेकलाइन में भी एक्सपेरिमेंट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

वाइड स्ट्रैपी अपरवियर

स्लीवलेस पहनने से हिचकें नहीं आप थिन स्ट्रैपी अपरवियर की जगह वाइड स्ट्रैपी पहनें। यह वाइड स्ट्रैपी आपके अपर लुक को बैलेंस में करेंगी। ध्यान बांहों से ज्यादा नेकलाइन पर जाएगा।

Image credits: pinterest

चनिया-चोली संग आंखों का Makeup करेगा घायल! 600 रु में बन जाएगी बात

लहंगा-साड़ी से हटकर, नवरात्रि में पहनें ये स्टनिंग Indo Western Dress

बनारसी और कांजीवरम साड़ी में ये हैं 5 डिफरेंस, खरीदते वक्त ना करें भूल

Oops! एक थान से सिले कपड़े पहन टकराईं अनन्या-सोनम, गलती से हुई मिस्टेक