Hindi

बनारसी और कांजीवरम साड़ी में ये हैं 5 डिफरेंस, खरीदते वक्त ना करें भूल

Hindi

बनारसी साड़ी Vs कांजीवरम साड़ी

बनारसी साड़ी यूपी के बनारस में बनाए जाते हैं। वहीं कांजीवरम साड़ी तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर में बनाई जाती हैं। यह साड़ी दक्षिण भारत साड़ी का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी की फैब्रिक

बनारसी साड़ी रेशम के धागे के बनाई जाती है। इसमें जरी (सोने और चांदी के धागे) का काम होता है।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी का फैब्रिक

कांजीवरम साड़ी में शहतूत के रेशम का उपयोग होता है, जो इसे भारी और मोटा बनाता है। इसमें सोने और चांदी की जरी का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ी का वजन

बनारसी साड़ी को कई पैटर्न में बनाया जाता है। इसका वजन हल्का होता है। जिसकी वजह से इसे कैरी करना आसान होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी हैवी होता है। इसपर हैवी जरी का काम किया जाता है। हालांकि यह साड़ी भी पहनने में काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी पर डिजाइन

बनारसी साड़ी पर मुगल काल की वास्तुकला और कला से प्रेरित डिज़ाइन होते हैं। इसमें फ्लोरल पैटर्न, बेल बूटे और जटिल मोटिफ्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरम साड़ी पर डिजाइन

कांजीवरम साड़ी के डिज़ाइन में मंदिर, देवी-देवताओं, पौराणिक कथाओं और प्रकृति के तत्वों की झलक मिलती है। इसमें बुनाई का काम ज्यादा मोटा और जटिल होता है।

Image credits: shobitam.com
Hindi

बनारसी साड़ी का रंग

बनारसी साड़ी में कई रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, और इसके पैटर्न हल्के और मध्यम रंगों में होते हैं। इसके पैटर्न जरी और धागे के काम पर बेस्ड होते हैं।

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

कांजीरम साड़ी का रंग

कांजीवरम साड़ी का रंग चटक होता है। जैसे लाल, हरा, नीला और गोल्डन। साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर हैवी काम किया जाता है। यह ड्यूल शेड्स में जाता होते हैं।

Image credits: shobitam

Oops! एक थान से सिले कपड़े पहन टकराईं अनन्या-सोनम, गलती से हुई मिस्टेक

भूल जाएंगी सोना-चांदी, जब पहनेंगी Zircon Necklace Designs

50s में Red Lipstick से न करें ऐतराज, चुनें Aishwarya Rai से 8 Look

Alia Bhatt की इन 8 Hairstyle से साड़ी-सूट को दें परफेक्ट लुक