Oops! एक थान से सिले कपड़े पहन टकराईं अनन्या-सोनम, गलती से हुई मिस्टेक
Other Lifestyle Sep 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
गलती से हुई फैशन मिस्टेक
अनन्या पांडे फैशन को लेकर अप टू डेट रहती हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। एक इवेंट में अनन्या हूबहू सोनम से मिलती-जुलती ड्रेस पहनकर पहुंच गईं।
Image credits: Ritu Kumar/instagram
Hindi
पिच पैच ऑर्गेंजा साड़ी
अनन्या ने ऑर्गेंजा में पिच पैच साड़ी और सिल्क डुपियन में कोर्सेट ब्लाउज पहना था। यह ट्रांसपैरेंट साड़ी है और इसमें महीन आरी और जरदोजी वाले सोने डॉट का वर्क है।
Image credits: Ritu Kumar/instagram
Hindi
सेम फैब्रिक सेम प्रिंट
सोनम कपूर भी सेम इवेंट में पहुंची थीं और उन्होंने भी अनन्या के आउटफिट वाला ही सेम फैब्रिक सेम प्रिंट का आउटफिट चुना। हालांकि उन्होंने साड़ी की जगह इस फैब्रिक से शॉर्ट गाउट चुना।
Image credits: Ritu Kumar/instagram
Hindi
कोर्सेट चोली सेम टू सेम
आप फभी देख सकते हैं सोनम और अनन्या की कोर्सेट चोली सेम टू सेम है। इसके अलावा पूरी ड्रेस पर सेम फ्लोरल पैच वर्क, जरी-जरदोजी की आउटलाइन, गोल्डन लेस के साथ वही फुल सीक्विन वर्क है।
Image credits: Ritu Kumar/instagram
Hindi
कैसे हुई फैशन मिस्टेक?
अनन्या और सोनम की चोली की नेकलाइन स्वीटहार्ट में एकसी ही रखी गई है। साड़ी की आउटलाइन लेस, सोनम के गाउन में भी है। आखिर कैसे हुई फैशन मिस्टेक। क्या डिजाइनर है इसका जिम्मेदार?
Image credits: Ritu Kumar/instagram
Hindi
यहां से खरीदे आउटफिट
दरअसल दोनों ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार के विंटेज पेस्टल कलेक्शन से ये आउटफिट चुने हैं। इसी वजह से ये सेम हैं। हालांकि गलती ये हुई कि दोनों एक ही इवेंट में इस पहनकर पहुंच गईं।