Hindi

स्टोन-थ्रेड से हटकर Shell Bangles, स्टाइल संग बजट करेंगे मेंटेन

Hindi

शेल बैंगल डिजाइन

स्टोन से लेकर थ्रेड वर्क बैंगल्स आपने बहुत पहने होंगे लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग लेकर आए हैं तो महफिल में सबसे अलग दिखेंगे। दरअसल, आप शेल बैंगल्स डिजाइन कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शैल बैंगल डिजाइन फॉर वुमन

मिरर वर्क शेल बैंगल्स मैरिड वुमन के लिए बेस्ट है। ये काफी प्यारे लगते हैं। आप इसे जोधपुरी डिजाइन में भी खरीद सकती हैं,साथ ही ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शैल बैंगल डिजाइन फॉर गर्ल्स

सिल्वर घुंघरू के साथ तैयार किये गये ये बैंगल्स काफी स्टाइलिश है। अगर आप सिंपल आउटफिट को यूनिक बनाना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन 300 रुपए तक ये बैंगल्स मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वुमन शेल बैंगल डिजाइन

वहीं, अगर ऑल शेल वर्क बैंगल चाहिए तो इसके लिए थोड़े से पैसे ज्यादा खर्च पड़ने सकते हैं हालांकि बजट के अनुसार भी आपको शेल बैंगल्स की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच शेल बैंगल डिजाइन

मल्टीकलर थ्रेड कलर में कोंच शेल बैंगल आप कैजुअल के अलावा हर किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर गॉर्जियस लग सकती हैं। मार्केट में 500 रुपए तक ये पैर्टन मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शेल बैंंगल्स फॉर ब्राइड

वहीं दुल्हन बनने वाली हैं तो इस बार गोल्डन और जड़ाऊ बैंगल्स की बजाय शैल बैंग चूड़ा चुनें। बाजार में इस तरह के चूड़े 1000-1500 रुपए में खरीद सकती हैं,ये हाथों को यूनिक लुक देती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेल बैंगल्स फोटो

शेल बैंगल्स के कई डिजाइन मार्केट में आते हैं। खास बात है ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होते हैं। कॉलेज गर्ल्स थ्री लेयर ब्रेसलेट पैर्टन पर शेल बैंगल कैरी कर सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest