चेन लिंक वाली घड़ी एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इस घड़ी में चेन स्ट्रैप होता है, जो एक स्टाइलिश बैंगल की तरह दिखता है।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड मोती एंड लीफ कट डायल घड़ी
अगर आप कुछ अनोखा और अलग चाहती हैं, तो डिज़ाइनर घड़ी एक बढ़िया विकल्प है। इसमें आपको बेहतरीन कारीगरी और विशेष डिज़ाइन मिलते हैं, जो आपकी पर्सनालिटी को और निखारते हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्लासिक एनालॉग घड़ी
अगर आप सादगी पसंद करती हैं और अपने लुक में एक प्रोफेशनल टच चाहती हैं, तो क्लासिक एनालॉग घड़ी आपके लिए परफेक्ट है। यह घड़ी ऑफिस वियर के लिए एकदम सही ऑप्शन है।
Image credits: social media
Hindi
फ्लावर एंड लीफ कट घड़ी
अगर आप गोल्ड बैंगल्स की तरह घड़ी चाहती हैं, तो इस तरह की घड़ी एक शानदार विकल्प है। इसका स्ट्रैप गोल्ड, सिल्वर या रोज़ गोल्ड में आता है। यह ट्रेडिशनल ड्रेस पर ज्यादा सुंदर लगती है।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमलिस्ट घड़ी
मिनिमलिस्ट घड़ी का डिज़ाइन बेहद सिंपल और एलीगेंट होता है। इसमें ज्यादा सजावट नहीं होती, जो इसे ऑफिस के लिए एक स्टाइलिश और प्रोफेशनल चॉइस बनाती है।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड डायमंड घड़ी
गोल्ड डायमंड घड़ी फैशन इंडस्ट्री में काफी फेसम है। इस तरह की साड़ी गोल्ड के महंगे कंगन को भी फेल कर देती है। यह घड़ी स्टाइलिश लुक के लिए शानदार ऑप्शन है।
Image credits: social media
Hindi
बिना घड़ी ना जाएं ऑफिस
घड़ी पहनना आपको समय के प्रति जिम्मेदार दिखाता है। घड़ी कई डिजाइन में आती है, जिसे आप अपने लुक को रोज बदल सकती हैं। यहां दिए कुछ ऑप्शन को चुन सकती हैं।