नवरात्रि के मौके पर अगर आप डांडिया खेलने जा रही हैं और लहंगा पहनना चाहती हैं, लेकिन नए लहंगे में इन्वेस्ट नहीं करना है, तो अपने पुरानी स्कर्ट को इन तरीकों से नया लुक दे सकती हैं।
पुरानी स्कर्ट के ऊपर आप गोटा पट्टी की हैवी लेस लगाकर इसे नया लुक दे सकते हैं। आप चाहे तो गोटे के फ्लावर्स भी बीच-बीच में लगा सकती हैं।
आपके पास सिंपल सा स्कर्ट है और आप इसमें डांडिया रास के लिए एकदम स्टनिंग लुक देना चाहती हैं, तो ग्लू का इस्तेमाल करके इसमें स्क्वायर पैटर्न या राउंड शेप के मिरर का इस्तेमाल करें।
पुरानी स्कर्ट को एकदम मॉडर्न लुक देने के लिए आप इसमें डिफरेंट स्टाइल के पैच लगा सकती हैं। इसमें बॉर्डर हेमलाइन या सेंटर पैच की कई वैरायटी आपको मिल जाएगी।
गुजराती लेस में मिरर वर्क की ढेर सारी वैराइटी होती है। आप अपनी पुरानी स्कर्ट पर गुजराती पैटर्न की लेस लगा सकती हैं या कढ़ाई का काम कर सकती हैं।
सिंपल सी स्कर्ट को एकदम ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप रंग-बिरंगे टैसेल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे लहंगे को हैवी और ग्लैमरस लुक मिलेगा।
आप अपनी प्लेन स्कर्ट को जिग-जैग स्ट्राइप्स में डाई करवा सकती हैं या इस पैटर्न की स्कर्ट के ऊपर लेस लगाकर आप इसे डांडिया रास में पहन सकती हैं।