Hindi

चुटकियों में साफ काली पड़ी पायल, ये Hacks करेंगे मदद

Hindi

चांदी के जूलरी-बर्तन कैसे साफ करें

अक्सर चांद के जैसी चमकने वाली चांदी काली पड़ जाती है। अगर आप भी इसे परेशानी से जूझ रही हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। हम आपके लिए बड़े काम की हैक्स लेकर आए हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हल्दी-चाय पत्ती

 हल्दी चाय पत्ती की मदद से चांदी के गहनों को साफ कर सकती हैं। सबसे पहले पानी में हल्दी डालें उसे उबालने के बाद चाय पत्ती डालकर फिर बॉयल करें। गहनों को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

डिटर्जेंट पाउडर

एक पैन में पानी गरम करें फिर थोड़ा से डिटर्जेंट डालकर उबाल लें। फिर इसमे गहनों को डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, और फिर ब्रेसिल की मदद से साफ करें। इससे जूलरी चमकने लगेगी। 

Image credits: social media
Hindi

टूथ पाउडर

टूथ पाउडर से भी आप चांदी की पायल और गहनों को साफ किया जा सकता है। आप टूथ पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलकर घोल तैयार करें, और ब्रश की मदद से इसे साफ करें। 

Image credits: social media
Hindi

नमक का पानी

अगर आप जूलरी को ब्रश से साफ नहीं करना चाहती हैं, नमक का पानी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी चांदी की पायल का मैल दूर हो जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

बेकिंग सोडा

गरम पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर मिक्चर से धीरे-धीरे चांदी के बर्तन और गहने धीरे-धीरे साफ करें। ध्यान रहे बेकिंग सोडा को सीधे कभी भी चांदी के आभूषणों पर इस्तेमाल न करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गहनों को काला होने से कैसे बचाएं

चांदी के गहनों को धुलना काफी नहीं है। आप धुलने के बाद एसिड फ्री नेपकिन, कॉटन क्लोथ में लपेट कर उन्हें रखें। वहीं चांदी की जूलरी काफी गोल्ड-पीतल के साथ नहीं रखनी चाहिए। 

Image Credits: Pinterest