Hindi

चूड़ा-चूड़ी की छुट्टी! चोली में बनवाएं फुल स्लीव की 7 डिजाइन

Hindi

पफ्ड स्लीव्स ऑर्गेंजा ब्लाउज

अगर आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ियों के लिए परफेक्ट ब्लाउज लुक की तलाश हैं, तो ऐसा पफ्ड स्लीव्स बनवा सकते हैं। यह आपको पारंपरिक और शाही लुक देगा। इसके साथ चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल लेयरिंग बेल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप ऐसे ब्लाउज की तलाश में हैं जो आपको फ्लोई और कैजुअल लुक दे सके, तो जॉर्जेट से बना ब्लाउज चुनें। इस फैब्रिक के साथ लेयरिंग बेल स्लीव्स जैसा फ्लोई डिजाइन चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

विक्टोरियन पफ्ड स्लीव

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो आपको अपने ब्लाउज के लिए विक्टोरियन पफ्ड स्लीव डिजाइन बनवाना चाहिए। यह आपकी साड़ी को मॉडर्न लुक देगा और आपकी सिंपल साड़ी को भी निखार देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

एंंब्रायडरी वर्क बैलून स्लीव

फुल स्लीव लंबाई वाले ब्लाउज हमेशा साड़ी के लुक को निखारते हैं। आपको क्लासिक और मॉडर्न दिखना है तो ऐसा एंब्रायडरी बैलून स्लीव ब्लाउज बनवाएं। इसमें हैवी स्लीव चूड़ा का काम करेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन लेस शीयर स्लीव

आप फुल लंबाई वाले स्लीक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। बेहतरीन लुक के लिए आप इस तरह से लटकन लेस को शीयर स्लीव पर लगवाएं। ये आपके पूरा हाथ को बिना चूड़ी के भरा हुआ दिखाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लेयरिंग फ्रिल स्लीव डिजाइन

कढ़ाईदार आस्तीन नहीं बनवाना चाहती हैं तो आप सिल्क या कॉटन ब्लाउज में स्लीव के एंड पर ऐसी लेयरिंग फ्रिल स्लीव डिजाइन चुन सकती हैं। इससे हाथों के पास हैवी लुक मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट पैटर्न कफ स्लीव्स

मॉडर्न पैटर्न के ब्लाउज डिजाइन में आप इस तरह का शर्ट पैटर्न कफ स्लीव्स चुनें। ये आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएंगे और इसमें हाथों में जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image Credits: pinterest