नेहा मर्दा के 7 डीपनेक ब्लाउज डिजाइन, सादा साड़ी में डाल देंगे जान-शान
Other Lifestyle Sep 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
इस गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज में एक्ट्रेस बहुत ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग का लहंगा पहना है। ऐसे ब्लाउज आपकी हैवी जूलरी को अलग से हाईलाइट करते हैं।
Image credits: neha marda/insatgram
Hindi
शिमरी ब्लाउज डिजाइन
एक्ट्रेस इस पिंक कलर के शिमरी ब्लाउज में कहर ढा रही हैं। इस तरह के ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं, जो लहंगे के साथ पेयर किए जा सकते हैं। साथ ही डीपनेक में ये स्टनिंग लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीपनेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
एक्ट्रेस ने डार्क कलर में डीपनेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। जिसपर थ्रेड और सितारा की कढ़ाई है। ऐसे पैटर्न लहंगे के साथ बहुत स्टनिंग लगते हैं। आप इसे एकबार जरूर ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी कलर प्रिंटेड ब्लाउज
एक्ट्रेस इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। किसी भी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का मल्टी कलर प्रिंटेड ब्लाउज काफी खूबसूरत लगता है। हैवी लुक के लिए आप भी लटकन लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट पैटर्न ब्रालेट ब्लाउज
आप किसी सिंपल से ब्रालेट को सिंगल कलर में चुनकर इसके साथ शीयर जैकेट पेयर कर सकती हैं। ये देखने में बहुत ही स्टाइलिश लगती हैं और आपके लुक ट्रेडिशनल के साथ बोल्ड बनाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन स्ट्रैपी ब्लाउज
गोल्डन वर्क वाले इस स्ट्रैपी ब्लाउज में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। इस तरह का ब्लाउज हैवी लहंगे और साड़ी पर पहनने के लिए परफेक्ट साबित होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
नेहा ने मिरर वर्क वाला येलो कलर का ब्लाउज मैचिंग लहंगे के साथ पेयर किया है। इस तरह का ब्लाउज किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ बहुत जचेगा और ये आपको यूनिक लुक देगा।