गोल्ड इयररिंग ज्यादातर महिलाएं डेली यूज में पहनती है, अगर आप भी स्टाइलिश बालों की तलाश में हैं तो गोल्ड इयररिंग्स के इन लेटेस्ट डिजाइन को चुन सकती हैं,जो लुक को खास बनाएंगे।
पर्ल वर्क पर इस तरह के गोल्ड इयररिंग्स मैरिड वुमन पर प्यारे लगेंगे। आजक कल पर्ल वर्क काफी ट्रेंड में हैं, कुछ डिफरेंट लगना है तो इसे स्टाइल कर महफिल लूट सकती हैं।
राउंड इयररिंग्स पर फ्लावर पैर्टन पर बने ये इयररिंग्स न्यूली ब्राइड ट्राई कर सकती हैं, अगर आप कुछ हैवी और सबसे अलग दिखना है तो लुक इंहेंस करने के लिए इन्हें ऑप्शन बनाएं।
पत्ती डिजाइन पर ऐसे गोल्ड इयररिंग डेली वियर के काफी मुफीद है, ये ज्यादा बड़े भी नहीं है और सिंपल भी लग रहे हैं। जूलरी शॉप पर इस तरह के बालों की कई डिजाइन मिल जाएगी।
पोल्की इयररिंग्स काफी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते है, ट्रेडिशनल जूलरी पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसे इयरिंग्स जरूर शामिल करें। आप गोल्ड या फिर ड्यूप डिजाइन में इसे बाय कर सकती हैं।
टेंपल जूलरी का चलन इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गया है, लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे चुनें। ये साड़ी-लहंगा या फिर कोई भी ट्रेडिशनल ड्रेस संग लुक में चार चांद लगाते हैं।
घुंघरू बेडेड नेपट्यून गोल्ड हुकप्स इयररिंग्स वर्किंग वुमन ट्राई करें। ये ज्यादा भारी भी नहीं होते और काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। आप डेली वियर में इन्हें कैरी कर सकती हैं।
गोल्ड प्लीटेड सिलकॉन ब्रास बटरफ्लाई इयररिंग्स ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट हैं। अगर आप जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो इस तरह के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।