नोज रिंग हर महिला के ऊपर अच्छी लगती है। अगर आप नोज पिन पहनकर बोर हो गई हैं तो सारा अली खान जैसी लॉन्ग नोज रिंग डिजाइन चुन सकती हैं। ड्यूप में ये 100-200 रुपए में मिल जाएगी।
इस बार पर्ल वर्क पर इस तरह की पर्ल वर्क नोज रिंग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये गोल-लंबे चेहर को काफी प्यारा दिखाती है। आप करवाचौथ पर एथनिक लुक के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
मैरिड वुमन स्टोन वर्क पर ऐसी नोज रिंग डिजाइन करवा चौथ पर कैरी लाइमलाइट लूट सकती हैं। आजकल ये काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। बाजार में 200-300 रुपए में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।
वहीं डायमंड स्टाइल राउंड सिल्वर नोज रिंग भी मैरिड वुमन पर खिलती है। अगर आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगी। मीशो-अमेजन समेत कई प्लेटफॉर्मस में ये 300रुपए तक मिल जाएगी।
श्रद्धा कपूर जैसी मिनिमल नोजपिन सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। अगर आप सूट-साड़ी को बिल्कुल मिनिमल रखना चाहती हैं चुनें। स्टोन-वर्क में ये 150 रुपए तक मिल जाएगी।
ऑक्सीडेंट जूलरी सभी पर प्यारी लगती है। खास बात है कि ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होती है। आप ऐसी नोजरिंग 50-100 रुपए में खरीद सकती है। ये लहंगा-साड़ी विटेंज लुक देने के लिए बेस्ट है।
आलिया भट्ट ने रेड साड़ी के साथ गोल्ड नोज रिंग पहनी है, जिसमें डायमंड लगा है, वैसे तो ये काफी ज्यादा महंगी होगी हालांकि आप इससे मिलती-जुलती ड्यूप 300-400 रुपए में खरीद सकती हैं।
फ्लावर मोटिफ वर्क पर बनी ये नोज रिंग काफी ग्लैमरस लग रही है। अगर आपका चेहरा थोड़ा बड़ा है तभी इसे कैरी करें,वरना छोटे चेहरे पर ये अच्छी नहीं लगती है।