Hindi

हर चेहरे के लिए परफेक्ट ये Latest Design Nose Ring

Hindi

गोल्ड नोज रिंग डिजाइन

नोज रिंग हर महिला के ऊपर अच्छी लगती है। अगर आप नोज पिन पहनकर बोर हो गई हैं तो सारा अली खान जैसी लॉन्ग नोज रिंग डिजाइन चुन सकती हैं। ड्यूप में ये 100-200 रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज रिंग डिजाइन फॉर वुमन

इस बार पर्ल वर्क पर इस तरह की पर्ल वर्क नोज रिंग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये गोल-लंबे चेहर को काफी प्यारा दिखाती है। आप करवाचौथ पर एथनिक लुक के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज रिंग डिजाइन फोटो

मैरिड वुमन स्टोन वर्क पर ऐसी नोज रिंग डिजाइन करवा चौथ पर कैरी लाइमलाइट लूट सकती हैं। आजकल ये काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। बाजार में 200-300 रुपए में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नोज रिंग डिजाइन

वहीं डायमंड स्टाइल राउंड सिल्वर नोज रिंग भी मैरिड वुमन पर खिलती है। अगर आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगी। मीशो-अमेजन समेत कई प्लेटफॉर्मस में ये 300रुपए तक मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन डिजाइन इमेज

श्रद्धा कपूर जैसी मिनिमल नोजपिन सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। अगर आप सूट-साड़ी को बिल्कुल मिनिमल रखना चाहती हैं चुनें। स्टोन-वर्क में ये 150 रुपए तक मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर नोज रिंग डिजाइन

ऑक्सीडेंट जूलरी सभी पर प्यारी लगती है। खास बात है कि ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होती है। आप ऐसी नोजरिंग 50-100 रुपए में खरीद सकती है। ये लहंगा-साड़ी विटेंज लुक देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर गोल्ड नोज रिंग

आलिया भट्ट ने रेड साड़ी के साथ गोल्ड नोज रिंग पहनी है, जिसमें डायमंड लगा है, वैसे तो ये काफी ज्यादा महंगी होगी हालांकि आप इससे मिलती-जुलती ड्यूप 300-400 रुपए में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज रिंग डिजाइन गोल्ड

फ्लावर मोटिफ वर्क पर बनी ये नोज रिंग काफी ग्लैमरस लग रही है। अगर आपका चेहरा थोड़ा बड़ा है तभी इसे कैरी करें,वरना छोटे चेहरे पर ये अच्छी नहीं लगती है। 

Image credits: Pinterest

कॉटन साड़ी नहीं होगी Fade, लगेंगी सालों-साल नई, फॉलो करें ये TIPS

बक्से में पड़े ब्राइडल लहंगा को रीयूज करने के 7 क्रिएटिव आइडिया

ना करें पैसा बर्बाद, साड़ी से बनवाएं 7 Garba Lehenga

हाथों की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, कैरी करें Best Watch Design