Hindi

ना करें पैसा बर्बाद, साड़ी से बनवाएं 7 Garba Lehenga

Hindi

फ्लेयर्ड लहंगा डिजाइन

एक प्लेन साड़ी और दूसरी प्रिंटेड का इस्तेमाल करके ऐसा फ्लेयर्ड लहंगा बनवा सकती हैं। घेरदार लहंगा घूमते वक्त शानदार लगता है। साड़ी के पल्लू और बॉर्डर को लहंगे के हेमलाइन पर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पैनल्ड लहंगा डिजाइन

ऐसा लहंगा कई पैनल्स से बनाया जाता है, जिससे घेर काफी बढ़ जाता है। हर पैनल में अलग डिजाइन और रंग के लिए आप 3-4 साड़ी मिक्स करें। पैनल्स में बॉर्डर, पल्लू को हाईलाइट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिल पैटर्न साड़ी लहंगा

एक सिंगल साड़ी लेकर इस तरह का स्ट्रेट और हेमलाइन फ्रिल लहंगा बनवा सकती हैं। हर कली के बीच में बॉर्डर से बनी बूटी जोड़ें। जिससे घेर और निखर कर आए। घेर पर कढ़ाई या मिरर वर्क जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

लेयर्ड लहंगा डिजाइन

एक बेस साड़ी और कुछ एक्स्ट्रा साड़ी के कपड़े लें। साड़ी के पल्लू को ऊपरी लेयर और साड़ी के बाकी हिस्से को अंदर की लेयर में इस्तेमाल करें। जिससे लहंगे को वॉल्यूम और फ्लो मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी कलीदार लहंगा

कुछ बनारसी साड़यों को लेकर आप ऐसे कलीदार लहंगा को गरबा नाइट के लिए बनवा सकती हैं। पल्लू को लहंगे के निचले हिस्से में फ्लेयर में इस्तेमाल करें। बचे कपड़े से बेल्ट भी बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड सर्कुलर लहंगा

सर्कुलर लहंगा गरबा के लिए सबसे फेमस डिजाइनों में से एक है। इसमें 360 डिग्री घेर होता है जिसे आप कई साड़ी से बना सकती हैं। आप दुपट्टे के लिए साड़ी के पल्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कालीदार गोटा लहंगा

ऐसे लहंगे में 2 साड़ियों से कलियां जोड़कर घेरदार व फ्लोई बनाएं। साड़ी के विभिन्न हिस्सों से कलियां तैयार करें और उन्हें जोड़कर एक सुंदर पैटर्न बनाएं। डिटेलिंग के लिए आप गोटा लगाएं।

Image credits: pinterest

हाथों की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, कैरी करें Best Watch Design

हथेलियों से लंबे होंगे पान के पत्ते, गमले में नहीं इस जगह लगाएं बेल

त्योहारों में आपके हाथ दिखेंगे सबसे अलग, कराएं नेल आर्ट के ये डिजाइन

7 Gujrati Blouse इस नवरात्रि लगेंगे झक्कास, गरबा में दिखेंगी सबसे खास