ना करें पैसा बर्बाद, साड़ी से बनवाएं 7 Garba Lehenga
Other Lifestyle Sep 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड लहंगा डिजाइन
एक प्लेन साड़ी और दूसरी प्रिंटेड का इस्तेमाल करके ऐसा फ्लेयर्ड लहंगा बनवा सकती हैं। घेरदार लहंगा घूमते वक्त शानदार लगता है। साड़ी के पल्लू और बॉर्डर को लहंगे के हेमलाइन पर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पैनल्ड लहंगा डिजाइन
ऐसा लहंगा कई पैनल्स से बनाया जाता है, जिससे घेर काफी बढ़ जाता है। हर पैनल में अलग डिजाइन और रंग के लिए आप 3-4 साड़ी मिक्स करें। पैनल्स में बॉर्डर, पल्लू को हाईलाइट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिल पैटर्न साड़ी लहंगा
एक सिंगल साड़ी लेकर इस तरह का स्ट्रेट और हेमलाइन फ्रिल लहंगा बनवा सकती हैं। हर कली के बीच में बॉर्डर से बनी बूटी जोड़ें। जिससे घेर और निखर कर आए। घेर पर कढ़ाई या मिरर वर्क जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
लेयर्ड लहंगा डिजाइन
एक बेस साड़ी और कुछ एक्स्ट्रा साड़ी के कपड़े लें। साड़ी के पल्लू को ऊपरी लेयर और साड़ी के बाकी हिस्से को अंदर की लेयर में इस्तेमाल करें। जिससे लहंगे को वॉल्यूम और फ्लो मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी कलीदार लहंगा
कुछ बनारसी साड़यों को लेकर आप ऐसे कलीदार लहंगा को गरबा नाइट के लिए बनवा सकती हैं। पल्लू को लहंगे के निचले हिस्से में फ्लेयर में इस्तेमाल करें। बचे कपड़े से बेल्ट भी बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड सर्कुलर लहंगा
सर्कुलर लहंगा गरबा के लिए सबसे फेमस डिजाइनों में से एक है। इसमें 360 डिग्री घेर होता है जिसे आप कई साड़ी से बना सकती हैं। आप दुपट्टे के लिए साड़ी के पल्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कालीदार गोटा लहंगा
ऐसे लहंगे में 2 साड़ियों से कलियां जोड़कर घेरदार व फ्लोई बनाएं। साड़ी के विभिन्न हिस्सों से कलियां तैयार करें और उन्हें जोड़कर एक सुंदर पैटर्न बनाएं। डिटेलिंग के लिए आप गोटा लगाएं।