Hindi

हाथों की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, कैरी करें Best Watch Design

Hindi

डिजाइनर वुमन वॉच

कॉलेज से लेकर वर्किंग वुमन तक हर कोई डिजाइनर घड़ियां पहनना पसंद करता है, ऐसे में आपके लिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर और विटेंज वॉच कलेक्शन लेकर आए हैं,जो हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉच फॉर वुमन

इन दिनों दीपिका पादुकोण जैसी लैदर पट्टे पाने वाली विंटेज वॉच का फैशन लौट आया है। अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो बजट के अकॉर्डिंग इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर वॉच फॉर वुमन

कॉलेज गर्ल्स राउंड डायल पर चेन वाली ऐसी घड़ी पहन सकती हैं। ये हाथों को प्यारा लुक देती है। आप साड़ी-सूट यहां तक वेस्टर्न वियर के साथ इसे कैरी कर स्टाइलिश लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बेस्ट वुमन वॉच

इकरा अजीज ने गोल्ड डिजाइन में कफ स्क्वायर कट अनलॉाग वॉच कैरी की है जो विंटेज लुक से प्रेरित है। अगर आप हाथों में कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिंग वुमन वॉच

केसियो विंटेज वॉच कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। ये सेलेब्स के लेकर कॉलेज गर्ल्स की फेवरेट है। ये 1-5 हजार की रेंज में मिल जाएगी। वही ऑनलाइन भी आप इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

विंटेज वुमन वॉच

फ्रेंच मेल्टिंग स्टाइल पर बनी ये विटेंज वॉच कुछ ज्यादा ही यूनिक है। अगर सबका ध्यान खींचना चाहती हैं तो इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। ऑनलाइन आप ऐसी घड़ियां आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉच फॉर गर्ल्स

कलाई चौड़ी है तो स्क्वायर डायल में ऐसी वॉच को चुनें। फोसिल की ये घड़ी तो काफी महंगी है हालांकि, आप मिलती-जुलती घड़ी 1 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेसलेट वॉच डिजाइन

महिलाओं को ब्रेसलेट वॉच भी काफी भाती है। अगर आप मैरिड वुमन है चूड़ियों-कंगन की जगह ऐसी घड़ियां चुन सकती है। बाजार में 500 से 2000 में एक से बढ़कर  एक ऐसी वॉच मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

हथेलियों से लंबे होंगे पान के पत्ते, गमले में नहीं इस जगह लगाएं बेल

त्योहारों में आपके हाथ दिखेंगे सबसे अलग, कराएं नेल आर्ट के ये डिजाइन

7 Gujrati Blouse इस नवरात्रि लगेंगे झक्कास, गरबा में दिखेंगी सबसे खास

नवरात्रि के लिए सिलवा रहीं ब्लाउज? देखें सोनारिका भदौरिया के 5 डिजाइन