नवरात्रि के लिए सिलवा रहीं ब्लाउज? देखें सोनारिका भदौरिया के 5 डिजाइन
Other Lifestyle Sep 22 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:instagram
Hindi
T.V की पार्वती के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
सोनारिका भदौरिया, जो कि जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, और जिन्हें फैंस पार्वती के नाम से जानते हैं, चलिए आज उनके कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन को देखते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट और साटन की साड़ियों के लिए आप सोनारिका की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज सिलवा सकती हैं, जो कि अभी काफी ट्रेंड में भी है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंगल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन
सिंपल और पतली साड़ी के साथ शॉर्ट या फुल स्लीव के ब्लाउज के बदले आप ऐसे पतली पट्टी वाली ब्लाउज ज्यादा जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज
सिल्क, कॉटन और दूसरी मोटी फैब्रिक वाली साड़ियों में आप ऐसे फुल स्लीव वाली ब्लाउज सिलवा सकती हैं, ये आपको अलग लुक देगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई नेक कॉलर ब्लाउज
शिफोन और नेट की साड़ियों में हाई नेक कॉलर ब्लाउज साड़ी और पहनने वाली दोनों की खूबसूरती को बढ़ा देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
टू कलर ब्लाउज विथ थ्री-फोर्थ स्लीव
वैसे तो ज्यादातर लोग साउथ इंडियन साड़ी के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव ही बनवाते हैं, लेकिन आप इसमें ब्लाउज के स्लाव की डिजाइन को सेम रखते हुए कलर को चेंज कर सकते हैं।