Hindi

नवरात्रि के लिए सिलवा रहीं ब्लाउज? देखें सोनारिका भदौरिया के 5 डिजाइन

Hindi

T.V की पार्वती के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

सोनारिका भदौरिया, जो कि जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, और जिन्हें फैंस पार्वती के नाम से जानते हैं, चलिए आज उनके कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन को देखते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट और साटन की साड़ियों के लिए आप सोनारिका की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज सिलवा सकती हैं, जो कि अभी काफी ट्रेंड में भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंगल स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और पतली साड़ी के साथ शॉर्ट या फुल स्लीव के ब्लाउज के बदले आप ऐसे पतली पट्टी वाली ब्लाउज ज्यादा जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

सिल्क, कॉटन और दूसरी मोटी फैब्रिक वाली साड़ियों में आप ऐसे फुल स्लीव वाली ब्लाउज सिलवा सकती हैं, ये आपको अलग लुक देगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक कॉलर ब्लाउज

शिफोन और नेट की साड़ियों में हाई नेक कॉलर ब्लाउज साड़ी और पहनने वाली दोनों की खूबसूरती को बढ़ा देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

टू कलर ब्लाउज विथ थ्री-फोर्थ स्लीव

वैसे तो ज्यादातर लोग साउथ इंडियन साड़ी के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव ही बनवाते हैं, लेकिन आप इसमें ब्लाउज के स्लाव की डिजाइन को सेम रखते हुए कलर को चेंज कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट Alia Bhatt से Gown, शॉर्ट गर्ल्स करें ट्राई

करवा चौथ में पहनें राजपूती बैंगल, डिजाइन के सामने पंजाबी चूड़ा है फेल

मच्छर-मक्खी का हो जाएंगे अंत, घर पर बनाएं ये 5 फ्लोर क्लीनर

फिगर लगेगा कर्वी नहीं दिखेगी चर्बी, इसबार पहनें ये 7 Blouse Designs