मच्छर-मक्खी का हो जाएंगे अंत, घर पर बनाएं ये 5 फ्लोर क्लीनर
Other Lifestyle Sep 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freeepik
Hindi
सिट्रोनेला ऑयल फ्लोर क्लीनर
सिट्रोनेला ऑयल, पानी, सिरका इन तीनों को मिलाकर आप फ्लोर क्लीनर बना लें। यह घर से कीड़ों को भगाने में मदद करेगा।
Image credits: social media
Hindi
लैवेंडर ऑयल फ्लोर क्लीनर
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर पोछा लगाएं। यह घर में खुशबू लाने के साथ-साथ कीटो को भी दूर रखता है।
Image credits: social media
Hindi
नीम और तुलसी फ्लोर क्लीनर
नीम और तुलसी में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और कीटनाशक गुण होते हैं। नीम की पत्ती और तुलसी की पत्ती को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें। फिर ठंडा करके इसे बोतल में भर लें।
Image credits: social media
Hindi
नींबू और सिरका फ्लोर क्लीनर
नींबू का रस, सिरका, पानी मिलाकर घर में पोछा लगाएं। यह फ्लोर को साफ रखने के साथ-साथ मक्खियों और मच्छर को घर से दूर रखेगा।
Image credits: social media
Hindi
बेकिंग सोडा और सिरका फ्लोर क्लीनर
बेकिंग सोडा, सिरकाको पानी में मिलाकर फ्लोर को साफ करें। यह फर्श को अच्छी तरह से साफ करता है और मच्छर-मक्खी को दूर रखता है।