Hindi

साड़ी-सूट संग खूब खिलेंगी Fancy Payal Design, वॉर्डरोब में करें शामिल

Hindi

पायल डिजाइन

अगर आप डेलीवियर पायल की तलाश में हैं तो इस तरह की डिजाइन चुन सकती हैं,जहां पायल प्लेन है लेकिन लॉक हैवी दिया गया है। ये काफी प्यारी लगती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी पायल डिजाइन

कुछ अलग चाहिए तो पर्ल-सिल्वर डिजाइन में इस तरह की फैंसी पायल चुन सकती हैं। वैसे तो सिल्वर में ये काफी महंगी मिलेगी हालांकि आप इसका ड्यूप खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी की पायल की डिजाइन

जोधपुर डिजाइन पर बनी ऐसी पायल डेलीवियर के लिए बेस्ट है। जहां फ्लावर वर्क है, आप अगर सिंपल लुक चाह रही हैं तो इसे कैरी सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल पायल डिजाइन

पर्ल वर्क इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं, अगर आप हैवी पायल की तलाश में हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आर्टिफिशियल डिजाइन में 500-1000 रुपए ऐसा पैर्टन मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेडीज पायल डिजाइन

घूंघरू स्टोनवर्क पर तैयार ये पायल डिजाइन डेलीवियर के लिए चूज कर सकती हैं। जूलरी शॉप पर ऐसी डिजाइन 2-3 हजार रुपए मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दुल्हन पायल डिजाइन

वहीं, अगर ब्राइड टू बी हैं तो इस बार स्टेटमेंट कैरी करते हुए आप मोटिफ-फ्लावर वर्क पर स्टाइल करें। जहां लॉक हार्ट शेप में है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा डिजाइन खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पायल डिजाइन फोटो सिंपल

नवरत्न-सिल्वर डिजाइन पर तैयार मेरिड वुमन कैरी कर सकती हैं। अगर आप डेलीवियर पायल की तलाश में हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेली वियर पायल डिजाइन

मोरपंख डिजाइन में बनी ये पायल काफी यूनिक है। आप फंक्शन और पार्टी के लिए इसे चुन सकती हैं। आजकल ये पैर्टन महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। 

Image Credits: Pinterest