बैक हैंड पर खूब जचेंगी मेहंदी की ये 6 मिनिमल डिजाइन
Other Lifestyle Sep 22 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:instagram
Hindi
देखें मेहंदी के ये मिनिमल डिजाइन
डिजाइन चाहे कैसा भी हो, मेहंदी में इतनी खूबसूरती होती है, कि वो रंग से किसी भी डिजाइन को सुंदर बना देती है। ऐसे में आज यहां हम आपके लिए मिनिमल मेहंदी के कुछ डिजाइन लाए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल मिनिमल मेहंदी डिजाइन
मेहंदी की इस सिंपल और मिनिमल डिजाइन को बहुत आसानी से लगा सकती है, लेकिन इसके लिए आपका मेहंदी को बहुत बारीक होना चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
बैक हेंड मिनिमल मेहंदी डिजाइन
बैक हैंड के लिए यदि कोई मेहंदी डिजाइन तलाश रहे हैं, तो यह एकदम परफेक्ट और सिंपल है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनिमल मेहंदी डिजाइन फॉर फिंगर
बैकहेंड की उंगलियों और बैक साइड पर लगी ये डिजाइन काफी प्यारी लग रही है, ये आपकी लंबी हथेली और उगली की शोभा कई गुना तक बढ़ा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
इनफिनिटी मेहंदी डिजाइन
मिनिमल मेहंदी की इस डिजाइन में बनी इनफिनिटी, बेहद सुंदर और एलिगेंट लग रही है, बनाने में आसान और दिखने में सुंदर ये डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनिमल मेहंदी डिजाइन फॉर बैक हैंड
हाथ के बैक साइड बनी ये डिजाइन बहुत सिंपल और सरल है। इस डिजाइन को आप बहुत आसानी से अपने बैक हैंड पर लगा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल मिनिमल मेहंदी डिजाइन
मिनिमल मेहंदी में ये फ्लोरल डिजाइन बहुत जच रही है, इस डिजाइन को आप बैक और फ्रंट दोनों साइड लगवा सकती हैं।