Hindi

बैक हैंड पर खूब जचेंगी मेहंदी की ये 6 मिनिमल डिजाइन

Hindi

देखें मेहंदी के ये मिनिमल डिजाइन

डिजाइन चाहे कैसा भी हो, मेहंदी में इतनी खूबसूरती होती है, कि वो रंग से किसी भी डिजाइन को सुंदर बना देती है। ऐसे में आज यहां हम आपके लिए मिनिमल मेहंदी के कुछ डिजाइन लाए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल मिनिमल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की इस सिंपल और मिनिमल डिजाइन को बहुत आसानी से लगा सकती है, लेकिन इसके लिए आपका मेहंदी को बहुत बारीक होना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक हेंड मिनिमल मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड के लिए यदि कोई मेहंदी डिजाइन तलाश रहे हैं, तो यह एकदम परफेक्ट और सिंपल है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन फॉर फिंगर

बैकहेंड की उंगलियों और बैक साइड पर लगी ये डिजाइन काफी प्यारी लग रही है, ये आपकी लंबी हथेली और उगली की शोभा कई गुना तक बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

इनफिनिटी मेहंदी डिजाइन

मिनिमल मेहंदी की इस डिजाइन में बनी इनफिनिटी, बेहद सुंदर और एलिगेंट लग रही है, बनाने में आसान और दिखने में सुंदर ये डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन फॉर बैक हैंड

हाथ के बैक साइड बनी ये डिजाइन बहुत सिंपल और सरल है। इस डिजाइन को आप बहुत आसानी से अपने बैक हैंड पर लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल मिनिमल मेहंदी डिजाइन

मिनिमल मेहंदी में ये फ्लोरल डिजाइन बहुत जच रही है, इस डिजाइन को आप बैक और फ्रंट दोनों साइड लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

नई बहुरानी लगेगी झक्कास, पहनें Radhika Merchant सी 8 Saree

नवरात्रि के लिए लहंगे की तलाश? ये Gujarati Lehenga लुक करेंगे कंप्लीट

कंगन छोड़ अभी खरीदें Bracelet Bangles, बजट के साथ लुक में भी होंगे फिट

भीड़ में लगेंगी एकदम हटकर, पहनें मधुबनी पेटिंग की ये 8 साड़ी डिजाइन