डिजाइन चाहे कैसा भी हो, मेहंदी में इतनी खूबसूरती होती है, कि वो रंग से किसी भी डिजाइन को सुंदर बना देती है। ऐसे में आज यहां हम आपके लिए मिनिमल मेहंदी के कुछ डिजाइन लाए हैं।
मेहंदी की इस सिंपल और मिनिमल डिजाइन को बहुत आसानी से लगा सकती है, लेकिन इसके लिए आपका मेहंदी को बहुत बारीक होना चाहिए।
बैक हैंड के लिए यदि कोई मेहंदी डिजाइन तलाश रहे हैं, तो यह एकदम परफेक्ट और सिंपल है।
बैकहेंड की उंगलियों और बैक साइड पर लगी ये डिजाइन काफी प्यारी लग रही है, ये आपकी लंबी हथेली और उगली की शोभा कई गुना तक बढ़ा देगी।
मिनिमल मेहंदी की इस डिजाइन में बनी इनफिनिटी, बेहद सुंदर और एलिगेंट लग रही है, बनाने में आसान और दिखने में सुंदर ये डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी।
हाथ के बैक साइड बनी ये डिजाइन बहुत सिंपल और सरल है। इस डिजाइन को आप बहुत आसानी से अपने बैक हैंड पर लगा सकती हैं।
मिनिमल मेहंदी में ये फ्लोरल डिजाइन बहुत जच रही है, इस डिजाइन को आप बैक और फ्रंट दोनों साइड लगवा सकती हैं।